BIHAR: स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम, अरवल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 30 बेड वाले CHC का किया उद्घाटन BIHAR: समस्तीपुर सदर अस्पताल के गेट पर बेहोश युवती को छोड़ दो युवक फरार, इलाज के दौरान मौत SAMASTIPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम, कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट मांगने के बाद दुकानदार को मारी गोली BIHAR: दिन में साधु रात में डाकू, कुख्यात दरभंगी सहनी गिरफ्तार Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ CBSE 10th, 12th Result 2025 : कल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार होगा खत्म CBSE 10th, 12th Result 2025 : कल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार होगा खत्म Bihar Crime News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन से एक दर्जन नाबालिग लड़कियां बरामद, कहां लेकर जा रहे थे मानव तस्कर? Bihar News: बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं सुहानी, सीएम नीतीश कुमार ने दी 11 लाख की साइकिल
28-Nov-2020 08:29 PM
PATNA : बिहार सरकार इस बार 18.68 रुपये किलो धान किसानों से खरीदेगी. शनिवार को पटना डीएम ने धान की सफल और सुचारु अधिप्राप्ति सुनिश्चित कराने लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी ने डीसीओ को किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक किसानों का ऑनलाइन निबंधन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी कुमार रवि ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को सभी प्रखंडसहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से किसानों के बीच ऑनलाइन निबंधन कराने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने पर बल दिया ताकि अधिकाधिक किसानों का निबंधन कराया जा सके. जिला सहकारिता पदाधिकारी को पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ अधिप्राप्ति का कार्य ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पैक्स और व्यापार मंडल के माध्यम से किसानों से ससमय धान क्रय करना सुनिश्चित किया जाये.
अपनी जमीन पर खेती करने वाले किसान से अधिकतम 200 क्विंटल तक और दूसरे की जमीन पर खेती करने वाले किसान 75 क्विंटल तक धान खरीद किया जा सकता है. उन्होंने इच्छुक किसानों से क्रय किए गए धान का ऑनलाइन भुगतान किसानों को 48 घंटे के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सामान्य धान 1868 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान 1888 रुपए प्रति क्विंटल की दर से क्रय किया जाएगा. धान की अच्छी उपज के मुताबिक प्रत्येक पैक्स के लिए सांकेतिक लक्ष्य पूर्व वर्ष की भांति निर्धारित किया गया है इससे ज्यादा क्रय भी संबंधित पैक्स द्वारा किसानों से किया जा सकता है.
अधिप्राप्ति वर्ष 2020-21 में अब तक 3432 किसानों द्वारा धान बिक्री हेतु ऑनलाइन निबंधन किया गया है. जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से किसानों को ऑनलाइन निबंधन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा क्रय केंद्र के माध्यम से धान की बिक्री करने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया.
अधिप्राप्ति की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन आधारित है. ऐसी स्थिति में धान क्रय, किसानों का भुगतान, पैक्स/ व्यापार मंडल द्वारा मिलरों को धान का प्रेषण, मिलर द्वारा सीएमआर पैक्स को उपलब्ध कराया जाना, पैक्स द्वारा सीएमआर गोदाम पर सीएमआर जमा किया जाना इत्यादि की कार्रवाई ऑनलाइन आधारित है.
पटना जिले में इस वर्ष गत वर्ष की भांति निगम मुख्यालय द्वारा अधिसूचित चार सीएमआर गोदाम यथा बाढ़ ,कटरा, दीघा एवं बिहटा में सीएमआर जमा कराया जाएगा. इस वर्ष धान की उपज अच्छी होने की संभावना के मध्य नजर ज्यादा से ज्यादा मिलों को ऑनलाइन निबंधन कराने हेतु प्रेरित करने का निर्देश जिला प्रबंधक राज्य खाद्य गोदाम पटना को दिया गया. जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण के खतरा को देखते हुए धान क्रय केंद्रों तथा मिलो पर एहतियाती सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.