Bihar News: बिहार के यह 5 स्टेट हाइवे होंगे दो लेन, 6 जिलों की कनेक्टिविटी होगी मजबूत Bihar News: बिहार के यह 5 स्टेट हाइवे होंगे दो लेन, 6 जिलों की कनेक्टिविटी होगी मजबूत PM Kisan Samman Nidhi: अटक जाएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त, यह दस्तावेज हुआ अनिवार्य; जल्दी कीजिए.. PM Kisan Samman Nidhi: अटक जाएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त, यह दस्तावेज हुआ अनिवार्य; जल्दी कीजिए.. Bihar accident news : कुएं में गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत, मां और बच्ची सुरक्षित ; मचा हडकंप जमुई रेल हादसा मामले में एक्शन: आसनसोल DRM का तबादला, इस अधिकारी को मिली कमान जमुई रेल हादसा मामले में एक्शन: आसनसोल DRM का तबादला, इस अधिकारी को मिली कमान Bihar Teacher Leave Policy : बिहार के नियमित, संविदा व BPSC शिक्षकों के लिए 10 प्रकार के अवकाश तय, पूरी सूची जारी Bihar News: रील बनाने के दौरान बड़ा हादसा, बिहार के दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत Bihar News: रील बनाने के दौरान बड़ा हादसा, बिहार के दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत
02-May-2021 09:12 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL : बिहार के सुपौल जिले में एक कोरोना मरीज की मौत के बाद उसकी डेड बॉडी 8 घंटे तक पड़ी रही. रविवार की सुबह कोरोना संक्रमित महिला की मौत हुई लेकिन शाम तक उसका अंतिम संस्कार नहीं कराया जा सका. यहां तक की उसे खुले में छोड़ दिया गया. हालांकि बाद में जब यह मामला डीएम के संज्ञान में आया तो उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत महिला का अंतिम संस्कार कराया.
घटना सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज की है. जहां पतर्घट्टी वार्ड नंबर 8 में कोरोना संक्रमित महिला की मौत पर काफी हंगामा हुआ. दरअसल महिला की मौत के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी लाश को ऐसे ही छोड़कर चलती बनी. 80 वर्षीय मृतिका के रिश्तेदार प्रवीण जैन ने बताया कि रविवार सुबह जगने के बाद बुआ (मृतिका) ठीक थी. करीब 10 बजे सुबह फिर गए देखने तो हमलोगों को लगा कि इसकी स्थिति सीरियस है औऱ इसकी मृत्यु हो गई.
मृत्यु के बाद त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल फोन कर स्थिति की जानकारी दी गई. लेकिन स्वास्थ्य कर्मी अपनी टीम के साथ दिन के करीब एक बजे पहुँचे औऱ इसे मृत घोषित कर चलते बने. उधर समाज के लोगों ने भी डर के कारण साथ नहीं दिया. घर में अकेले रहने के कारण भतीजा भी अंतिम संस्कार करने में असमर्थ था.
मामले के संबंध में स्थल पर पहुँचे त्रिवेणीगंज सीओ दिनेश प्रसाद ने बताया कि थलहा गढ़िया दक्षिण पंचायत के पतर्घट्टी वार्ड नम्बर 8 मंगलबाज़ार रोड स्थित स्वर्गीय लालचंद खजांची की 80 वर्षीय निःसंतान पत्नी कोरोना संक्रमित जेठी देवी की मौत रविवार एक बजे हो गई. रिश्तेदार इसके अंतिम संस्कार करने में अपनी असमर्थता बता रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के कोई कर्मी अभी तक यहाँ डेड बॉडी को आईशोलेट करने नहीं पहुँचे हैं. प्रशासनिक औऱ सामाजिक स्तर से इसे आइसोलेट औऱ अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही है.
मीडियाकर्मियों के द्वारा सुपौल जिलाधिकारी को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद जिलाधिकारी महेंद्र कुमार के संज्ञान में मामला जाने पर उनकी सक्रियता के बाद 8 घंटे बाद रविवार शाम 6 बजे वरीय अधिकारियों के प्रेशर पर अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज की नींद खुली औऱ अस्पताल के स्वीपर सुधीर मरिक औऱ एनजीओ कर्मी पवन कुमार को कोरोना संक्रमित मृत महिला के शव को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पैक किया. इसके बाद थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, सीओ दिनेश प्रसाद और स्थानीय मुखिया अजित कुमार गुड्डू के नेतृत्व में मृतक महिला का अंतिम संस्कार किया गया.