Vande Metro Train: बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन...इस रूट पर दौड़ेगी यह रेलगाड़ी,जानें Bihar Weather Update: थमी बारिश, अब चढ़ेगा पारा! तापमान 40 डिग्री पार, गर्मी से बेहाल होंगे लोग Bihar cyber crime: साइबर अपराधियों का नया नेटवर्क उजागर, क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ठगी का पैसा भेजा जा रहा विदेश! Industrial Township Bihar: रोजगार और सुविधाओं का केंद्र बनेगा बिहार Ayush Mhatre: आयुष म्हात्रे ने पहले ही मैच में तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, विस्फोटक बल्लेबाजी देख फैंस बोले “इसे अब तक बचाकर क्यों रखा था” बेतिया में ग्रामीणों का इंसाफ: गांव की लड़की से छेड़खानी करने वाले 2 मनचलों को जमकर पीटा, चेहरे पर कालिख लगाकर चप्पल से पिटाई का Video Viral Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग में धड़ल्ले से हो रही युवाओं की भर्ती, चुनौती से निपटने के लिए पुलिस ने तैयार किया मास्टरप्लान वर्दी का ख्वाब साकार कर रहे हैं अजय सिंह, फिजिकल की तैयारी के लिए युवाओं को दे रहे हाई जम्पिंग गद्दा कर्नाटक में पूर्व DGP की हत्या, पत्नी पर लगा संगीन आरोप, बिहार के रहने वाले थे ओम प्रकाश PBKSvsRCB: पंजाब किंग्स पर जीत के साथ विराट कोहली ने तोड़ डाला धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, अब रोहित शर्मा की बारी
23-May-2021 02:16 PM
By Ranjan Kumar
KAIMUR : बिहार में कोरोना काल में दवाओं की कालाबाजारी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा ममला कैमूर जिले का है, जहां पुलिस ने कोरोना की दवाइयों की कालाबाजारी करने वाले शख्स को अरेस्ट किया है, जो अवैध तरीके से दवाओं की खरीद-बिक्री करता था. गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र की है, जहां कुड़ासन गांव में ASDM के नेतृत्व में बनी 3 सदस्यिय टीम ने एक दवा कारोबारी अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया है. इसकी निशानदेही पर वार्ड नंबर 1 से इसके मकान से भारी मात्रा में सैंपल की दवाई जप्त हुई है, जो कोरोना काल में उपयोग में आती हैं. गिरफ्तार युवक के पास से पैरासिटामोल, कफ सिरप, मल्टीविटामिन और एंटीबायोटिक दवाइयां जब्त की गई हैं.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी दवा एजेंसी से डॉक्टरों के देने वाले सैंपल दवा को खरीद कर प्रैक्टिशनर ग्रामीण इलाके के चिकित्सकों के पास बिक्री करता था. तीन सदस्यीय टीम में ASDM भभुआ सुजीत कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर मोहम्मद परवेज अख्तर और सहायक औषधि नियंत्रक चंद्रशेखर यादव शामिल थे, जिन्होंने इसे गिरफ्तार किया है.
जानकारी देते हुए एएसडीएम सुजीत कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपी अरविंद सिंह इनका कोई मेडिकल स्टोर नहीं है और दवा सप्लायर का काम करते हैं, जो गांव में प्रैक्टिशनर चिकित्सक होते हैं. उनको यह सप्लाई करते हैं. हम लोगों ने 3 सदस्यीय टीम बनाया. ड्रग इंस्पेक्टर साहब ने ग्रामीण चिकित्सक बनकर इनको फोन किया जिसके बाद आज सुबह नौ बजे दवा डिलीवरी करने का इनके द्वारा समय बताया गया. जब आज पहुंचा गया तो यह दवा लेकर नहीं आया अकेले आया। फिर इसको पकड़ा गया. इसके भभुआ वार्ड नंबर एक स्थित आवास से दवा जप्त हुआ है. इनके पास दवा बिक्री का लाइसेंस नहीं है. जब्त दवा सब सैम्पल है, जिसको बाहर नहीं बेचना है. एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. आरोपी गिरफ्तार है करवाई जा रही है.
जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर मोहम्मद परवेज अख्तर बताते हैं. हम लोग को पता चल रहा था अरविंद कुमार बिना लाइसेंस का दवा सप्लाई करते हैं. फिर मैं प्रैक्टिशनर बन कर इनसे दवा मांगा तो यह देने के लिए तैयार हो गया. आज सुबह गए तो दवा लेकर नहीं आए खुद आए. फिर इनको पकड़कर इनकी निशानदेही पर घर से दवा भारी मात्रा में बरामद हुआ है. जबकि फिजीशियन सैंपल दवा है, जप्त दवा की कीमत लगभग 40 से 50 हजार रुपये है. जो मेडिकल प्रैक्टिशनर यूज करते हैं.
जानकारी देते हुए सहायक औषधि नियंत्रक चंद्रशेखर यादव बताते हैं भभुआ शहर में छापेमारी की गई है आरोपी अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया गया है. यह फिजिशियन सैंपल के कारोबारी हैं. इनके पास से भारी मात्रा में फिजिशियन सेम्पल पकड़ाया है. एंटीबायोटिक बुखार और मल्टीविटामिन दवाएं जप्त हुई हैं, जो करोना में भी काम आता है. गिरफ्तार आरोपी अरविंद ने बताया एक साल से दवा का कारोबार कर रहा हूं. एजेंसी से खरीद के ग्रामीण चिकित्सकों तक दवा पहुंचाते हैं गलती तो हुई है.