Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बची 173 यात्रियों की जान Patna News: पटना इनकम टैक्स ऑफिस में CBI की रेड, हिरासत में लिए गए इंस्पेक्टर और MTS कर्मी जहानाबाद में “बिहार बदलने” की पुकार, आभा रानी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक से उठी तेजस्वी सरकार की मांग बिहार में कानून व्यवस्था चरमराई, सुरेंद्र केवट हत्याकांड पर बोले मुकेश सहनी..सरकार का इकबाल खत्म BIHAR: बड़हरा के करजा बरजा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, अजय सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार से किया सम्मानित बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 20 हजार लाभुकों को मिली पहली किस्त, 100 करोड़ से अधिक की राशि वितरित गोपालगंज में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 12 लोग बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती सारण में शिक्षक संतोष राय हत्याकांड का खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार छातापुर में बढ़ते अपराध पर VIP नेता संजीव मिश्रा ने जताई गहरी चिंता, कहा..अपराधियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन
14-Nov-2021 09:13 AM
By Ajit Kumar
JEHANABAD : जहानाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शहर के चर्चित आयुर्वेद डॉक्टर सह तांत्रिक सुनील मस्ताना हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. तीन हत्यारों को हथियार, गोली, मोबाइल और जैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया है.
आपको बता दें कि धनतेरस की रात नगर थाना के निजामुद्दीनपुर मोहल्ले में एक दंपति को गोली मार कर कुछ अज्ञात लोग भाग गए थे, जिसमें पति सुनील मस्ताना की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. पत्नी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसके बाद से पूरे शहर में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो गए थे.
घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद मामले का खुलासा नहीं होने के कारण जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने नगर थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया था. उसी कांड का आज जहानाबाद एसपी ने खुलासा करते हुए सुनील मस्ताना के मुख्य हत्यारे अजीत कुमार समेत दो अन्य लोगों को हत्या में शामिल हथियार दो देशी कट्टा, 5 जिन्दा कारतूस और मोबाइल के साथ काको थाना के अमथुआ गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में एसपी दीपक रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि अंधविश्वास और झाड़ फूक से प्रेरित होकर हत्यारे अजीत कुमार ने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. हत्यारे दंपति को गोली मारने के बाद बाइक से फरार हो गए थे. पुलिस ने उस बाइक को भी बरामद कर लिया है.
एसपी ने बताया कि हत्यारा अजीत कुमार और उसकी मां आशा देवी का मृतक के परिवार से पारिवारिक संबंध था. अजीत कुमार के दिमाग में यह बात पूरी तरह से बैठ गई थी कि मृतक सुनील मस्ताना ने उसके पूरे परिवार को अपने तंत्र विद्या से इस कदर मोहित कर दिया है कि उसके घर में किसी तरह की सुख शांति अब नहीं रहती है.
यहां तक कि उसे यह भी लग रहा था कि मृतक सुनील हत्यारा अजीत कुमार के नौकरी में भी यह बाधा डाल रहा है. तब उसने फैसला किया कि बिना इसकी हत्या किए अब उसके घर में सुख शांति नहीं लौट सकती है. जिसके बाद उसने पूरा प्लान तैयार किया और उसकी हत्या कर दी.
इस मामले में एसपी ने बताया कि इसके लिए उन्होंने तीन स्पेशल टीम का गठन किया था. खुद वह लगातार मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे. तब जाकर यह सफलता मिली है. इस टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मनित करने की भी बात एसपी ने कही है.