ब्रेकिंग न्यूज़

सहरसा में सनसनीखेज खुलासा: दो कट्ठा जमीन के लिए बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने दबोचा Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल'

बिहार के बड़बोले शिक्षा मंत्री को अपनी सरकार ने ही झूठा करार दिया: शिक्षक नियुक्ति पर चंद्रशेखर के दावे को मुख्य सचिव ने नकारा

बिहार के बड़बोले शिक्षा मंत्री को अपनी सरकार ने ही झूठा करार दिया:  शिक्षक नियुक्ति पर चंद्रशेखर के दावे को मुख्य सचिव ने नकारा

03-Jul-2023 09:06 PM

By FIRST BIHAR EXCLUSIVE

PATNA: सरकारी कार्यक्रमों में धर्म और जाति पर लगातार विवादास्पद टिप्पणी करने से लेकर दूसरे मामलों में अक्सर विवादों में रहने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के दावे को उनकी अपनी सरकार ने ही झुठला दिया है. बिहार के शिक्षा मंत्री ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली में बदलाव को लेकर जो दावा किया था उससे राज्य के मुख्य सचिव ने सरासर गलत करार दिया है. बता दें कि इससे पहले खुद नीतीश कुमार खुद शिक्षा मंत्री की बातों पर आपत्ति जता चुके हैं. लेकिन तेजस्वी के बेहद करीबी माने जाने वाले चंद्रशेखर पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. 


पूरा मामला समझिये

मामले की शुरूआत 27 जून को हुई थी. नीतीश कैबिनेट ने अचानक से शिक्षक नियुक्ति नियमावली में बदलाव कर दिया. सरकार ने शिक्षकों की नियुक्ति में पूरे देश के लोगों को आवेदन करने की छूट दे दी थी. इसके बाद बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अजीब सी दलील दे दी. चंद्रशेखर ने कहा कि बिहार के छात्र योग्य ही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि साइंस में, मैथ में, फिजिक्स में, केमेस्ट्री में, अंग्रेजी में बिहार में सक्षम छात्र नहीं मिल पाते हैं, जो सही तरीके से पढ़ा सकें. तभी हमारे यहां साइंस टीचर की रिक्तियां रह जाती हैं. अभी हम प्रधानाध्यक की नियुक्ति कर रहे थे तब भी सक्षम लोग नहीं मिले. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में बेहतरीन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षक आयें इसलिए सबके लिए नियुक्ति को खोल दिया गया है.


मुख्य सचिव ने मंत्री की बातों को झुठलाया

आज बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने प्रेस कांफ्रेंस में शिक्षा मंत्री की बातों को गलत करार दिया. मुख्य सचिव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे ऐसा नहीं मानते कि बिहार में योग्य छात्र नहीं हैं. मुख्य सचिव ने कहा- बिहार के हर स्कूल, कॉलेज, इंटर कॉलेज में साइंस और मैथ की पढ़ाई है. बिहार के युवा साइंस औऱ मैथ में देश में अग्रणी हैं. आईआईटी की परीक्षा में, एनआईटी की परीक्षा में, मेडिकल की परीक्षा में उच्च रैंक लाते हैं. बड़ी संख्या में बिहार के छात्र साइंस और मैथ स्कूल और कॉलेज में पढ़ने के बाद इंजीनियर, डॉक्टर औऱ सिविल सर्वेट बनते हैं. ये बिल्कुल गलत है कि बिहार में मैथ, साइंस के जानकार अभ्यर्थियों की कमी है. ऐसा बिल्कुल नहीं है. 


बता दें कि मंत्री चंद्रशेखर के बयान से बिहार के युवाओं में खासी नाराजगी थी. आज मुख्य सचिव से बयान दिलवा कर उन्हें शांत करने की कोशिश की गयी है. वैसे भी बिहार के शिक्षा मंत्री लगातार विवादों में रहे हैं. शिक्षक नियुक्ति पर उनके बयानों से नाराज नीतीश कुमार ने विधानसभा में उन्हें नियम-कानून के मुताबिक बोलने की नसीहत दी थी. वहीं, सरकारी कार्यक्रमों में धर्म और जाति को लेकर उनके बयानों पर अक्सर विवाद होता रहा है. लेकिन चंद्रशेखर तेजस्वी यादव की निजी पसंद माने जाते रहे हैं. लिहाजा उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ.