Bihar education department: बिहार में शिक्षा विभाग की शर्मनाक भूल, मर चुके शिक्षक को नोटिस भेजकर मांगा स्पष्टीकरण! Bihar News: वीडियो कॉल पर बात करते-करते छात्रा ने दुनिया को कहा 'अलविदा', जांच में जुटी पुलिस Bihar Weather Update: बिहार में भीषण गर्मी की वापसी, लू का कहर शुरू; कई जिलों में हीटवेव की चेतावनी Saidpur hostel: पटना के सैदपुर हॉस्टल में गोलीकांड, नवादा के छात्र की मौत — फिर सवालों के घेरे में छात्रों की सुरक्षा Viral Letter: बॉर्डर पर जाना चाहता है बिहार का यह शिक्षक, ACS सिद्धार्थ से मांगी इजाजत Family dispute and misuse of law: सिर्फ बदला या कुछ और...क्यों महिलाएं दर्ज करवा रही हैं झूठे केस? सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता Bihar News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की देश भर में गूंज... पाकिस्तान पर हमले की रात जन्में 13 नवजातों को मिला यह देशभक्ति से जुड़ा नाम India Pakistan: अब कर्जा लेकर जंग लड़ेगा भिखारी मुल्क, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने फैलाया कटोरा, 2 दिन में ही निकल गई हेकड़ी Special 6: देश के भीतर बैठे गद्दारों की मरम्मत के लिए विशेष टीम गठित, पाकिस्तान समर्थकों में मची खलबली Satyapal Malik: सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू का पाकिस्तान में हुआ सियासी इस्तेमाल,संसद में हुआ जिक्र
09-Jun-2021 07:57 PM
PATNA : बांका में मदरसे में ब्लास्ट के बाद बिहार में जमकर सियासत शुरू हो गयी है. बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने पूरे बिहार में मदरसों को बंद करने की मांग कर दी है. इससे बाद जेडीयू नेताओं ने ही बीजेपी पर हमला बोल दिया है. जेडीयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी, खालिद अनवर के बाद उपेंद्र कुशवाहा का भी बयान आया है. कुशवाहा ने कहा है कि मदरसों को तो और मदद देनी चाहिये.
मदरसों पर सियासत
बांका के मदरसा कांड में बिहार में सियासी घमासान छिड़ा है. बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मदरसों को आतंकवाद का अड्डा बना दिया है. उन्होंने पूरे बिहार के मदरसों को बंद करने की मांग कर दी है. इसके बाद जेडीयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने विधायक बचौल को मानसिक तौर पर बीमार करार देते हुए उन्हें इलाज के लिए कांके भेजने की सलाह दी है. जेडीयू के एक औऱ विधान पार्षद खालिद अनवर ने भी बीजेपी के विधायक को जमकर भला बुरा कहा है.
उपेंद्र कुशवाहा भी बोले
इस बीच उपेंद्र कुशवाहा का बयान आया है. पटना में मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बांका की घटना के बारे में उन्हें खास जानकारी नहीं है. किसी एक घटना के बार में वे कुछ नहीं बोल सकते. लेकिन मदरसों को बंद करने की बात कौन कर रहा है? मदरसों को बंद नहीं किया जाना चाहिये बल्कि उन्हें औऱ मदद दी जानी चाहिये. मदरसे तो गरीब बच्चों को शिक्षा देने की जगह है. उन्हें बंद करने की मांग करने वालों को सोंच समझ कर बोलना चाहिये.
गौरतलब है कि बांका के नवटोलिया में नूरी मस्जिद इस्लामपुर के पास बने एक मदरसे में मंगलवार को जबरदस्त विस्फोट हुआ था जिसमें पूरा मदरसा जमींदोज हो गया. इस विस्फोट में मौलवी मोहम्मद सत्तार उर्फ मोमिन की मौत हो गई. पहले इसे सिलेंडर विस्फोट बताया गया. लेकिन बाद में ये साबित हो गया है कि ये बम विस्फोट था. जब देश भर में इस घटना पर बबाल ख़ड़ा हो गया तो घटना के 24 घंटे बाद जांच के लिए बुधवार को भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी सुजीत कुमार वहां पहुंचे. घटना की जांच के लिए पटना से बिहार पुलिस का आतंकवाद निरोधक दस्ता यानि ATS भी पहुंचा है.
उधर विस्फोट में मारे गये मौलाना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. बांका सदर अस्पताल में मौलाना अब्दुल मोमीन के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ लक्ष्मण पंडित ने बताया कि डेड बॉडी पर जो जख्म के निशान थे वे स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि ब्लास्ट के कारण शरीर पर चोटें लगी थी. डॉक्टर ने बताया कि डेड बॉडी पर दर्जनों जख्म थे. शरीर पर ढेर सारे छर्रे यानि स्पिलंटर थे. सारे जख्मों के इर्द गिर्द काला निशान था. हाथ और पैर कई जगह से टूटे थे. एक बडा जख्म भी था जो संभवतः दीवार गिरने से कारण लगी चोट से बना था.
मौलाना के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने जो जानकारी दी उससे कई निष्कर्ष निकलते हैं. जख्मों के इर्द गिर्द बना काला निशान बारूद का ही हो सकता है. शरीर में जो छर्रे लगे हैं वे IED बनाने में उपयोग किये जाते हैं. बारूद का काला निशान शरीर पर तभी बनता है जब उसका प्रयोग नजदीक से हो. शरीर में जिस तरह से जख्म का जिक्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किया गया है उससे भी साफ है कि ये IED से बना जख्म ही था.
खुद बम बना रहा था मौलाना
जिस वक्त मदरसे में उस वक्त वहां चार लोग औऱ थे. उन चारों के घायल होने की खबर है. हालांकि वे फरार हैं. लेकिन उनमें से किसी की मौत नहीं हुई. जबकि मौलाना को नजदीक से बारूद औऱ छर्रे लगे हैं. ऐसे में विशेषज्ञ यही निष्कर्ष निकाल रहे हैं कि मौलाना अब्दुल मोमिन खुद IED तैयार कर रहा था. उसी दौरान ये विस्फोट हुआ औऱ उसका शिकार वह खुद बन गया. मदरसे में बाहर से किसी आदमी के बम फेंकने की भी किसी तरह की बात सामने नहीं आयी है.
तब्लीगी जमात से भी था संबंध
बांका के मदरसे में मारे गये मौलाना का संबंध तब्लीगी जमात से भी था. स्थानीय लोगों ने बताया कि मौलाना अक्सर तब्लीगी जमात की बैठकों में जाया करता था. पिछले साल दिसंबर में भी वह तब्लीगी जमात की बैठक में होकर आय़ा है. बांका के जिस मदरसे में विस्फोट हुआ वहां भी तब्लीगी जमात की बैठकें होने की बात सामने आ रही है लेकिन अब तक उसी पुलिस या प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है.