ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: ट्रेन हादसे में पैर गंवाने वाले शिवम को मिला नया जीवन, समाजसेवी अजय सिंह ने दिलाया कृत्रिम पैर और नौकरी हजारीबाग डाक मंडल बना देश का नंबर 1, डाक जीवन बीमा में एक दिन में 5 करोड़ से अधिक प्रीमियम डिपॉजिट बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या: चाकू से गोदा, गोली मारी, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका डाईआर्च ग्रुप ने दिल्ली में खोला नया ऑफिस, Real Estate से लेकर FMCG सेक्टर तक का विस्तार Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी प्लस-2 विद्यालयों में नए बहाल 5728 प्रधानाध्यापकों की हुई पदस्थापन, लिस्ट..... Life Style: सावन में क्यों नहीं खानी चाहिए कढ़ी और साग? जानिए... सही कारण Bihar Elections: इस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह? सुपरस्टार के संकेत से सियासी हलचल तेज Sawan 2025: बिहार के 5 प्रमुख कांवर रुट, जहां मिलती है श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ Manrega Yojna Bihar: एक दर्जन से अधिक पंचायत सेवकों पर फर्जीवाड़े का आरोप, अब होगी कार्रवाई Cricket: टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप 3 में इंग्लैंड के 2 बल्लेबाज शामिल

Bihar Diwas 2022 : मैराथन के साथ शुरू हुआ बिहार दिवस, जिले भर में कई कार्यक्रम का आयोजन

 Bihar Diwas 2022 : मैराथन के साथ शुरू हुआ बिहार दिवस, जिले भर में कई कार्यक्रम का आयोजन

22-Mar-2022 10:27 AM

By Akas Kumar/ Tahsin Ali

PATNA : आज राज्य भर में बिहार दिवस 2022 मनाया जा रहा है। बिहार आज 110 वर्ष का हो गया है । ऐसे में बिहार भर में समारोह का आयोजन किया जा रहा है । पुर्णिया में भी बिहार दिवस पर एक दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत दौड़ के साथ हुई। स्थानीय कला भवन से दौड़ की शुरुवात हुई, जो विभिन्न मार्ग होते हुए इंदिरा गांधी स्टेडियम में जाकर समाप्त हुआ  


पूर्णिया के तमाम आला अधिकारी इस दौड़ का हिस्सा बने। इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित सभा में दौड़ के विजेता युवक व युवती वर्ग को पुरस्कृत किया गया। पूर्णिया एडीएम के. डी. प्रज्ज्वल ने बताया कि बिहार दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसमें स्कूली बच्चों के लिए प्रतियोगिता के साथ साथ कृषि मेला का आयोजन किया जा रहा है। दिन का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। ये सभी कार्यक्रम कला भवन में आयोजित होंगे।


वहीं दूसरी तरफ बिहार के औरंगाबाद में भी दौड़ के साथ शुरू बिहार दिवस की शुरुआत हुई. जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को किया रवाना और खुद भी शामिल हुए। लगातार 2 सालों  तक देश कोरोना संक्रमण की चपेट में रहा। इस दौरान देश के तमाम राज्यों में किसी भी प्रकार के न तो सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और न ही शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित हुई। अब देश कोरोना संक्रमण की दौर से उबर चुका है और आज यानी 22 मार्च से बिहार में बिहार दिवस आयोजित किये जा रहे है। बिहार दिवस के आयोजन को लेकर औरंगाबाद जिला प्रशासन उत्साहित है और आज से इसकी शुरुआत बिहार दौड़ से कर दी गयी। 


औरंगाबाद शहर के महाराणा प्रताप चौक से बिहार दौड़ को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल में रवाना किया और खुद भी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ इस दौड़ में शामिल रहे। इस दौड़ में विभन्न विद्यालयों और स्काउट गाइड के बच्चों के साथ साथ शहर के कई युवा शामिल रहे। यह दौड़ महाराणा प्रताप चौक से चलकर नगर भवन पहुंचा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि 2 साल के बाद जिले में बिहार दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम कराएं जा रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार दौर से हुई उसके पश्चात नगर भवन में रक्तदान शिविर फिर समाहरणालय परिसर में विभिन्न विभागों के प्रगति से संबंधित स्टाल लगाए जाएंगे। इसके साथ साथ विद्यालय के बच्चो के बीच पेंटिंग, रंगोली सहित कई शैक्षणिक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।  संध्या 4 बजे नगर भवन में मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत होगी।