किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें... विश्वस्तरीय बनेगा भीमबांध वन्यजीव अभ्यारण, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश
03-Jul-2020 09:20 PM
DELHI: बिहार विधानसभा चुनाव में 65 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों को पोस्टल बैलेट के जरिये वोट देने के फैसले पर विवाद पैदा हो गया है. दिल्ली में आज कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से ये फैसला वापस लेने को कहा. कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है. जिससे चुनाव में गड़बड़ी की आशंका है. ऐसे में चुनाव आयोग को इस पर रोक लगानी चाहिये. कांग्रेस ने कहा है कि पोस्टल बैटल के जरिये वोटिंग में प्रशासनिक और सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा सकती है.
दरअसल केंद्रीय कानून मंत्रालय ने चुनाव के नियमों में फेरबदल कर 65 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों को पोस्टल बैलेट के जरिये वोट डालने की सुविधा देने का फैसला लिया है. वहीं कोरोना पीड़ित मरीजों को भी पोस्टल बैलेट के जरिये वोट डालने की सुविधा देने का फैसला लिया है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार के इस फैसले को असंवैधानिक करार दिया है.
कांग्रेस की ओर से अहमद पटेल, रणदीप सुरजेवाला, अभिषेक मनु सिंघवी जैसे नेताओं ने चुनाव आयोग से बात की और ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत चुनाव आयोग को ऐसा कोई भी फैसला रद्द करने का अधिकार है. आयोग को अपने इस अधिकार का उपयोग करना चाहिये. कांग्रेस ने कहा “केंद्र सरकार ने जिस तरीके से पोस्टल बैलेट पर फैसला लिया है वो पूरी तरह से गलत है. सरकार ने ऐसा फैसला लेने से पहले किसी दूसरे राजनीतिक दल से कोई बात नहीं की है. केंद्र सरकार के इस फैसले पर सरसरी तौर पर भी निगाह डालने पर कई कानूनी और संवैधानिक गड़बड़ियां नजर आ रही हैं.”
कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि उनकी पार्टी का मानना है कि केंद्र सरकार का ये फैसला देश के लोकतांत्रिक ढ़ांचे पर सीधा हमला. केंद्र ने ये फैसला लेकर चुनाव आयोग के अधिकारों का भी उल्लंघन किया है. इससे सही और निष्पक्ष चुनाव खतरे में है. संविधान ने गुप्त मतदान का अधिकार दिया है लेकिन केंद्र सरकार के पोस्टल बैलेट के फैसले से मतदान गुप्त नहीं रह जायेगा. कांग्रेस ने ये भी कहा है कि बिहार में बड़ी संख्या में वोटर अशिक्षित हैं. पोस्टल बैलेट के मामले में उन्हें बरगला कर अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मजबूर किया जा सकता है. कांग्रेस ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट भी कई दफे कह चुका है कि ऐसे फैसलों से पहले दूसरी राजनीतिक पार्टियों की सहमति ली जानी चाहिये. लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं किया. कांग्रेस ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बड़ी तादाद में पोस्टल बैलेट रिजेक्ट हो गये थे. चुनाव आयोग को इसका भी ध्यान रखना चाहिये.
बुजुर्गों के लिए अलग से बने मतदान केंद्र
कांग्रेस ने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए बुजुर्गों के लिए अलग से मतदान केंद्र की व्यवस्था की जानी चाहिये. ताकि वे कोरोना के संक्रमण से बच सकें.