ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS : बिजली चोरी रोकने को लेकर विद्युत विभाग का नया प्लान; जानिए क्या है ख़ास Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे में देरी से सहयोगी दलों की बेचैनी बढ़ी, CPM ने दो मौजूदा विधायकों को नामांकन की मंजूरी दी Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे में देरी से सहयोगी दलों की बेचैनी बढ़ी, CPM ने दो मौजूदा विधायकों को नामांकन की मंजूरी दी BIHAR NEWS : रोहतास हत्या मामला: नाली विवाद में युवती की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर 9वीं के छात्र की गला रेतकर हत्या, रिश्तेदारों पर मर्डर करने का शक Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर 9वीं के छात्र की गला रेतकर हत्या, रिश्तेदारों पर मर्डर करने का शक BIHAR NEWS : कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या, लूट और रंजिश की आशंका, जांच के लिए एसआईटी गठित IPL 2026 Auction: इस दिन होगी IPL ऑक्शन, टीमों में बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू; BCCI ने तय की रिटेंशन की तारीख Memory tricks: खेल-खेल में बढ़ाएं मेमोरी – बच्चों और बड़ों दोनों के लिए कुछ आसान उपाय एनडीए से बड़ी खबर,अगले कुछ घंटों में कैंडिडेट के नाम के साथ आने वाला है फाइनल लिस्ट;शुरू हुई अंतिम दौर की मंथन

Bihar Bpsc Exam: पटना DM का बड़ा खुलासा- BPSC ने प्रश्नपत्रों के 273 पैकेट की जगह भेजे सिर्फ 192...किस स्थिति में ऐसा किया यह जांच का विषय

Bihar Bpsc Exam: पटना DM का बड़ा खुलासा- BPSC ने प्रश्नपत्रों के 273 पैकेट की जगह भेजे सिर्फ 192...किस स्थिति में ऐसा किया यह जांच का विषय

13-Dec-2024 05:28 PM

By First Bihar

Bihar Bpsc Exam: बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं प्राईमरी परीक्षा को लेकर बवाल मचा है. पटना के बापू परीक्षा केंद्र के सैकड़ों परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी हंगामा मचा. आनन-फानन में पटना के डीएमऔर एसएसपी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. प्रश्न पत्र वायरल होने की खबर से बिहार में कोहराम मच गया. इसके बाद बीपीएससी की सफाई भी आ गई है.आयोग के अध्यक्ष ने कहा है कि प्रश्न पत्र लीक होने की कहीं से शिकायत नहीं आई है. एक परीक्षा केंद्र पर हंगामे की खबर आई है. जांच के बाद आयोग उचित फैसला लेगा. इधर, पटना के जिलाधिकारी ने साफ किया है कि बीपीएससी ने प्रश्न पत्रों का 273 पैकेट भेजने को लेकर आश्वस्त किया था, लेकिन भेजे गए सिर्फ 192 पैकेट. यह जांच का विषय है. 

खुलासा- BPSC ने 273 प्रश्न पत्रों का पैकेट भेजने को कहा था, भेजा सिर्फ 192

इधर पटना के जिलाधिकारी ने कहा है कि प्रश्न पत्र लीक का कोई मामला नहीं है। बापू परीक्षा परिसर, कुम्हरार में बीपीएससी की परीक्षा के दरम्यान कुछ छात्रों द्वारा गलतफहमीवश परीक्षा का बहिष्कार किया गया. 11 दिसंबर को समाहरणालय में आयोजित ब्रीफिंग में आयोग के प्रतिनिधि ने भी आश्वस्त किया था कि 273 प्रश्न-पत्रों के पैकेट का बॉक्स भेजा जाएगा, फिर भी किस स्थिति में 192 प्रश्न पत्रों के पैकेट का बॉक्स भेजा गया, यह जाँच का विषय है। सम्पूर्ण मामले में बीपीएससी को उचित निर्णय लेने को लेकर रिपोर्ट भेजी जा रही है. 

पटना जिलाधिकारी की तरफ से बताया गया है कि आज बापू परीक्षा परिसर, कुम्हरार में बीपीएससी की परीक्षा हो रही थी. 12,000 परीक्षार्थियों की व्यवस्था थी. एक हॉल में 273 अभ्यर्थियों के परीक्षा देने का प्रबंध किया गया था. प्रश्न पत्र वितरण के दरम्यान 192 प्रश्न पत्रों का बॉक्स खोला गया. जबकि हॉल में 273 परीक्षार्थी थे. केंद्राधीक्षक द्वारा दूसरे हॉल से प्रश्न पत्र का सील्ड पैकेट मंगवाया गया तथा शेष बच्चों के बीच वितरित किया गया। इसी बीच कुछ परीक्षार्थियों द्वारा आपत्ति व्यक्त की। लगभग 300–400 बच्चों ने परीक्षा का बहिष्कार किया।  जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा स्थल पर पहुंचकर परीक्षार्थियों को वस्तु-स्थिति से अवगत कराया गया। शेष सभी बच्चों ने शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दी। परीक्षा हॉल के बाहर कुछ लोग रोड जाम कर रहे थे। हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया गया।