chicken chili dispute : चिकन चिली खाने को लेकर विवाद, युवक को चाकू मार गंभीर रूप से किया घायल; दूसरा घायल JEEVIKA Didi : बिहार जीविका दीदियां चलाएंगी कंप्यूटर, सरकार ने नई जिम्मेदारी दी; जानें क्या करना होगा Bihar crime news : बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मारी, गंभीर हालत में पटना रेफर BIHAR JOB : 2800+ पदों पर सरकारी नौकरी, 100 रुपये में ऑनलाइन फॉर्म भरें, सैलरी और योग्यता देखें Success Story: कुमार मंगलम बिड़ला ने पिता की मृत्यु के बाद संभाली कमान, हनुमान चालीसा और राम नाम से पाए साहस Building Construction Department : : भवन निर्माण विभाग की संपत्ति होगी नीलाम, कोर्ट ने दिया आदेश; समझिए आखिर क्यों आया ऐसा ऑडर Bihar New Year Security : नए साल पर पटना में सुरक्षा सख्त, बाइकर्स गैंग पर नजर; अटल पथ पर बैरिकेडिंग व मजिस्ट्रेट तैनात Patna ganja smuggling : पटना बना गांजा तस्करी का ट्रांजिट हब, उत्तर-पूर्व से दिल्ली सप्लाई करने वाला गिरोह पकड़ा, 1 करोड़ का माल जब्त Bihar railway news : जसीडीह-झाझा रेलखंड मालगाड़ी दुर्घटना, 5 अफसर कर रहे जांच; रेल परिचालन प्रभावित, यात्रियों की बढ़ी परेशानी Bihar weather update : घने कोहरे से आंशिक राहत, लेकिन ठंडी हवाओं और कनकनी से बढ़ी परेशानी
01-May-2022 01:06 PM
Patna: बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश बीते दो सालों से कोरोना संक्रमण से ग्रसित था। कोरोना ने कई घरों को तबाह कर दिया। इस संक्रमण की चपेट में आकर हजारों लाखों लोगो की जान चली गई। मंदिर हो या बाजार केवल सन्नाटा पसरा रहता था। वहीं, अब जहां इस बिमारी से निजाद मिला है, तो लोग में एक बार फिर से त्योहार और शादी को लेकर काफी हलचल देखने को मिल रहा है। पटना में 3 मई को होने वाली अक्षय तृतीया को लेकर तैयारियां जोरो पर है। अक्षय तृतीया के लिए सर्राफा बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया है। बाकरगंज से लेकर बोरिंग रोड समेत शहर के कई इलाकों में सोना चांदी की दुकानों में लोगो की भाड़ देखि जा रही है।
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड सिमिथ फेडरेशन (एआईजेजीएफ) के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा सोनार ने बताया कि इस साल अक्षय तृतीया पर पटना में 50 से 55 करोड़ और प्रदेश में लगभग 100 करोड़ का कारोबार हो सकता है। जबकि अक्षय तृतीया के पहले ही दस करोड़ रूपए से अधिक के आभूषणों की बुकिंग की जा चुकी है।
इस साल अक्षय तृतीया काफी शुभ महूर्त में पड़ रहा है। आचार्य माधव का कहना है कि 3 मई मंगलवार को सिद्धियोग बन रहा है। सिद्धियोग में पुरे दिन सोना-चांदी की खरीदारी करना शुभ रहेगा। माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन जिस भी चीज की खरीदारी की जाती है उसका कभी नाश नहीं होता। इसलिए लोग ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए इस दिन सोना-चांदी की खरीदारी करते हैं।
गहनों की बढ़ी रेंज घटी
राजधानी में लगे ज्वेलरी प्रदर्शनी में भी सर्राफा कारोबारियों ने जमकर खरीदारी की गई। अक्षय तृतीया को लेकर 1 ग्राम 2 ग्राम के सोने-चांदी के हल्के चीन से लेकर तरह-तरह के हलके आभूषण की बड़ी और एक्सक्लूसिव रेंज घटा दी गई है। ग्राहकों को लुभाने के लिए राजधानी का प्रतीक सर्राफा दुकानदार शोरूम की तरफ से तरह-तरह के ऑफर भी दिया जा रहा है। सोने चांदी के आभूषणों के और हीरे के आभूषणों की कीमत पर छूट का ऑफर दिया जा रहा है।
कारीगरों को फुर्सत नहीं
सराफा बाजार की व्यवस्था के बीच राजधानी की इच्छा हजार से ज्यादा सराफा कारोबारी को भी अक्षय तृतीया पर जमकर काम मिला है। 2 साल की मंदी के बाद कारीगरों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है। सर्राफा कारोबारियों ने कारीगरों से बारीक और डिजाइन काम भी कराया जा रहा है। एआईजीएफ के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि इस बार सर्राफा कारीगरों को एक डेढ़ महीने पहले से ही काम मिलने लगा है।