ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान

बिहार : 60 रुपये का डलवाया पेट्रोल, पंपकर्मी ने मांगे पैसे तो चलाई ताबतोड़ गोली, CCTV में कैद हुई वारदात

बिहार :  60 रुपये का डलवाया पेट्रोल, पंपकर्मी ने मांगे पैसे तो चलाई ताबतोड़ गोली, CCTV में कैद हुई वारदात

21-Apr-2023 03:33 PM

By First Bihar

ARA : बिहार के कुछ इलाके अपनी छोटी - छोटी हरकतों को लेकर भी सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। ऐसे में अब एक ताजा मामला बिहार के भोजपुर में पेट्रोल पंप पर मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो-तीन लोग एकसाथ मारपीट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, स्कूटी सवार कुछ लोग पेट्रोल लेने पहुंचे और वहां के कर्मी ने पेट्रोल देने के बाद जब पैसे की मांग की तब स्कूटी सवार लोगों न धक्का-मुक्की करने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी कर दी। 


दरअसल, बिहार के आरा में पेट्रोल पंप पर 60 रुपये के लिए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। यहां नवादा थाना क्षेत्र के न्यू बहिरो स्थित बदमाशों ने पेट्रोल पंप स्टाफ को पैसे मांगने के लिए पीटा।  उसके बाद दहशत फैलाने के लिए वहां पर हवाई फायरिंग कर दिया। जिसके बाद  पेट्रोल पंप के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 


बताया जा रहा है, नवादा थाना क्षेत्र के न्यू बहिरो स्थित हिमांशु एंड रणवीर पेट्रोल पंप पर स्कूटी सवार पहुंचा। पेट्रोलपंप पर नोजलकर्मी ने स्कूटी में पेट्रोल डाला। उसके बाद स्कूटी सवार लोग वहां से निकलने लगे। तभी नोजलकर्मी ने पेट्रोल के पैसे मांगे। इसी बीच स्कूटी सवार युवकों और नोजलकर्मी में धक्कामुक्की हो गया और  स्कूटी लिए लोगों ने मिलकर नोजलकर्मी को पीट दिया। जिसके बाद वहां से नोजलकर्मी अपने ऑफिस और नजदीक के विशाल टाइल्स एंड मार्वल की दुकान में जाकर छुपने की कोशिश करने लगा। तब जाकर उसकी जान बच सकी। तभी उन बदमाशों ने पेट्रोल पंप के पास दहशत फैलाने के लिए गोली भी चलाई। यह गोली जाकर मार्बल दुकान के शीशे में जाकर लग गई।  इस घटना का पूरा फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। 


इधर, इस घटना को लेकर मार्बल दुकानदार विशाल कुमार ने बताया की तीन युवक स्कूटी पर सवार थे. इनमें दो लोगों के हाथ में पिस्टल भी था। साथ ही पेट्रोल पंप कर्मचारी चांदी थाना क्षेत्र के जहनपुर गांव निवासी पुत्र दिनेश कुमार ने बताया कि 'एक स्कूटी पर सवार तीन युवक आए और 60 रुपया का पेट्रोल गाड़ी में डालने के लिए कहा। तेल डालने के बाद पैसा मांगने से नाराज हो गया और मारपीट करने लगा। इसी मारपीट में मेरा सिर फट गया। उन लोगों ने मेरी हत्या करने के लिए गोली भी चलाई  जबकि वह गोली दुकान के शीशे में जाकर लग गया। सूचना मिलते ही नवादा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मार्बल दुकान और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है.