पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
27-Oct-2022 08:04 PM
By RAMESH SHANKAR
SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है। तीन लुटेरों की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी है। जिसमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं एक की मौत हो गयी है। पिटाई का वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि किस कदर भीड़ एक लुटेरे को पानी में डुबो-डुबोकर कर उस पर लाठी बरसाते नजर आ रहा हैं।
ग्रामीणों की पिटाई से बदमाश की मौत हो गयी है। घटना समस्तीपुर और वैशाली जिले के बॉर्डर इलाके धमौन गांव का है। बताया जाता है कि सीएसपी से लूटपाट के दौरान 3 बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा था। एक की तो मौत हो गयी है जबकि बाकि दो लुटेरों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन चिमनी के पास बुधवार की शाम सीएसपी संचालक से लूटपाट का प्रयास कर रहे बदमाशों को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया था। इसके बाद तीनों की जमकर पिटाई कर दी थी। बचने के लिए सभी पानी में कूद गए थे। जहां ग्रामीणों ने पानी में ही डुबो-डुबोकर कर तीनों को लाठी-डंडे से पीटा।
तीनों बदमाशों को पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से बचाया है। इसके बाद अस्पताल ले गए। इनमें से एक बदमाश की मौत गुरुवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मृतक की पहचान वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के नयागंज गांव का विकास कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार धमौन इनायतपुर के CSP संचालक संतोष कुमार व प्रेम कुमार बुधवार शाम करीब पांच बजे पटोरी एसबीआई से 1.50 लाख रुपए की निकासी कर घर वापस धमौन लौट रहे थे। इसी दौरान धमौन चिमनी विषहर स्थान के पास पूर्व से घात लगाए तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया व लूटपाट करना चाहा। शोर मचाने पर ग्रामीण जुटने लगे।
यह देख तीनों बदमाश भागते हुए फायरिंग करने लगे। लेकिन लोग ईंट पत्थर से उस पर हमला कर दिया भागने के दौरान तीनों बदमाश पास के पानी भड़े चौर में कूद गए। जिसके बाद लोगों ने उसे चारों ओर से घेर कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने का वीडियो किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। मामले में पटोरी डीएसपी ओमप्रकाश अरूण ने बताया कि अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पटोरी थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। उधर दो अन्य घायल बदमाश पिंकेश और रवि का इलाज अस्पताल में चल रहा है।