ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल

भरी मीटिंग में फूट-फूट कर रोयीं दलित विधायक बेबी कुमारी, बोली- बीजेपी ने मेरे पीठ में खंजर मार दिया, मुकेश सहनी पर भी गंभीर आरोप

भरी मीटिंग में फूट-फूट कर रोयीं दलित विधायक बेबी कुमारी, बोली- बीजेपी ने मेरे पीठ में खंजर मार दिया, मुकेश सहनी पर भी गंभीर आरोप

16-Oct-2020 03:29 PM

By SONU SHARAMA

PATNA : पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय जीत कर भी पांच सालों तक बीजेपी का समर्थन करने वाली दलित महिला विधायक बेबी कुमारी आज फूट फूट कर रोयीं. बेबी कुमारी ने कहा कि बीजेपी ने आखिरी वक्त तक उन्हें धोखे में रखकर उनके राजनीतिक जीवन को समाप्त करने की साजिश रची. बेबी कुमारी अब मुजफ्फरपुर के बोचहां सीट से लोजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी. विधायक ने कहा कि वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी ने 3 करोड़ रूपये लेकर सीट बेच दिया.


कौन हैं बेबी कुमारी
बेबी कुमारी मुजफ्फरपुर के बोचहां से निर्दलीय विधायक और बिहार बीजेपी की उपाध्यक्ष हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतर कर आरजेडी के दिग्गज रमई राम को परास्त कर दिया था. जीतने के बाद वे बीजेपी का समर्थन करने लगीं. बेबी कुमारी ने पांच साल तक बीजेपी का समर्थन किया. बीजेपी ने उन्हें प्रदेश कमेटी में उपाध्यक्ष बनाया. लेकिन आखिरी वक्त में उन्हें टिकट नहीं दिया. बीजेपी ने बोचहां सीट अपनी सहयोगी पार्टी वीआईपी को दे दिया. मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी ने उस सीट से मुसाफिर पासवान को टिकट दिया है.


प्रेस कांफ्रेंस में रोने लगी बेबी कुमारी
बेबी कुमारी ने आज बीजेपी से इस्तीफा देकर लोजपा से चुनाव लडने का एलान किया. वे प्रेस कांफ्रेंस में ही फूट फूट कर रोने लगीं. उन्होंने कहा कि आखिरी वक्त तक बीजेपी के नेताओं ने उन्हें धोखे में रखा. बीजेपी के बड़े नेता लगातार कहते रहे कि उन्हें टिकट दिया जायेगा लेकिन आखिरी वक्त में उनकी सीट को ही दूसरी पार्टी के जिम्मे कर दिया गया. फिर उन्हें ये कहा गया कि विकासशील इंसान पार्टी यानि वीआईपी पार्टी से उन्हें टिकट दिलाया जायेगा. लेकिन आखिर कर मामला लटकाने के बाद वीआईपी पार्टी ने दूसरे प्रत्याशी को टिकट दे दिया.


विधायक का आरोप
विधायक बेबी कुमारी ने कहा कि वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी ने 3 करोड़ रूपये में सीट बेच दिया है. उनसे भी पैसे का डिमांड किया गया. लेकिन वे पैसे नहीं दे पायीं. इसके बाद मुकेश सहनी ने उनसे कहा कि उनकी जाति का कोई वोट ही नहीं है और मुसाफिर पासवान को टिकट दे दिया.


लोजपा से उम्मीदवार बनीं बेबी कुमारी
बेबी कुमारी ने लोजपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी से बोचहां का चुनाव लडने का एलान किया है. आज प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद लोजपा सांसद वीणा देवी ने उन्हें अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाने का एलान किया.