ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : मोकामा को लेकर वोटिंग के दिन ललन सिंह का बड़ा संदेश,कहा - नरेटिव सेट करने वाले को 14 नवंबर को मिल जाएगा जवाब; जनता ने तय कर लिया अपना मूड Bihar Assembly Election 2025 : लालू परिवार ने पहले चरण के मतदान में डाला वोट, तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने भी की भागीदारी Bihar Election 2025: पटना में इतने प्रत्याशी मैदान में उतरे, 48 लाख वोटर करेंगे किस्मत का फैसला; युवा मतदाताओं करेंगे फैसला Bihar Election 2025: आप भी मोबाइल लेकर जा रहे हैं बूथ पर, तो जरुर करें यह काम; मिल रही है यह सुविधाएं Bihar Assembly Election 2025 : पहले चरण का मतदान आज, जानें समय और नियम; बाइक या कार से देने जा रहे वोट, इन जरूरी नियमों का रखें ध्यान Bihar election 2025 : 16 मंत्रियों की साख दांव पर, हर बूथ पर मतदाताओं में दिख रहा उत्साह; फर्स्ट वोटर बनने की मची होड़ Bihar Election 2025: गिरिराज सिंह ने वोटिंग करते ही मुस्लिम महिलाओं को लेकर कहा - हर बुर्का पहने लोगों की हो जांच, सिन्हा ने भी किया मतदान Bihar News: बिहार का AQI रेड जोन में पहुंचा, अगले 3 दिन कुछ ऐसा रहेगा राज्य का तापमान Bihar Election 2025: पहले चरण के मतदान में इतनी महिला उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, 18 जिलों के कितने पोलिंग बूथ पर हो रही है वोटिंग? Bihar Assembly Election 2025: बिहार में पहले फेज के लिए वोटिंग शुरू, सम्राट और गिरिराज के अलावा BJP के कई सीनियर लीडर ने किया मतदान; पहली बार पोलिंग बूथ मिल रही यह सुविधा

बेगसूराय के बाद अब हाजीपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग: बेखौफ बदमाशों ने बीच शहर में अंधाधुंध गोलियां चलायीं, पुलिस सुराग ढ़ूंढ़ने में लगी

बेगसूराय के बाद अब हाजीपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग: बेखौफ बदमाशों ने बीच शहर में अंधाधुंध गोलियां चलायीं, पुलिस सुराग ढ़ूंढ़ने में लगी

19-Sep-2022 07:33 AM

HAJIPUR : बिहार के बेगूसराय में अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना के बाद अब दूसरी घटना भी हो गयी है. रविवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने हाजीपुर शहर में ताबडतोड गोलियां चलायीं. बीच सड़क पर फायरिंग करने के बाद अपराधी आऱाम से निकल गये. उसके बाद पहुंची पुलिस ने खाली खोखा तलाशा.


शहर के बीच फायरिंग

रविवार की देर रात हाजीपुर शहर के बीचोबीच फायरिंग की ये वारदात हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने शहर के मड़ई रोड में अंधाधुंध फायरिंग की. गोलियां चलाते हुए अपराधी राजेन्द्र चौक की ओर भाग निकले. इस घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गया है. हालांकि गनीमत ये है कि अपराधियों ने किसी आदमी को निशाना बनाने के बजाय हवाई फायरिंग की, लिहाजा किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार अपराधी रविवार की देर रात पासवान चौक की तरफ से शहर में घुसे. पासवान चौक से आगे मड़ई रोड में एक ही बाइक पर सवार अपराधियों ने ताबडतोड़ गोलियां चलायी. फायरिंग की आवाज सुन आसपास के इलाके में दहशत फैल गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक अपराधी शहर के बीचोबीच हथियार लहराते औऱ गोलियां चलाते हुए तकरीबन आधे किलोमीटर तक गये. 


पुलिस ने खोखा तलाशा

शहर के बीच हथियार लहरा कर फायरिंग करते अपराधियों के बारे में पुलिस को कोई भनक नहीं मिली. बाद में जब स्थानीय लोगो ने पुलिस को खबर किया तो वह मौके पर पहुंची. पुलिस उस रास्ते में भी गयी, जिससे अपराधी भागे थे लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया. नगर थाना पुलिस ने बताया कि पूरे शहर को सील कर दिया गया है सघन चेकिंग की जा रही है. 

नगर थाना पुलिस ने बताया कि उसे फायरिंग की सूचना मिली है. पुलिस को सड़क से खाली खोखा मिला है. बदमाशों ने किसी को निशाना बना कर फायरिंग की या दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की, इसकी जांच की जायेगी. पुलिस ने फायरिंग वाले इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज देखना शुरू कर दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.