ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य

संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

31-Oct-2020 08:27 PM

By Jitendra Kumar

BEGUSARAI :  जिले के पोखड़िया में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत से सनसनी फ़ैल गई है. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


बेगूसराय शहर के वार्ड-39 पोखड़िया मोहल्ले में शनिवार की शाम एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतका की पहचान मनीष कुमार की  27 वर्षीय पत्नी आराधना उर्फ खुशबू कुमारी के रूप में हुई.  मनीष कुमार का मूल घर समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सांख मोहन गांव है.  वह पोखड़िया में घर बनाकर रहता है. मृतका पटना जिले के पंडारक वार्ड-11 निवासी शांति मोहन शर्मा उर्फ ओम शर्मा की पुत्री थी.


मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि खुशबू के ससुराल वालों ने दहेज में चार चक्का वाहन नहीं मिलने के कारण उसकी  हत्या कर दी.  परिजनों ने बताया कि खुश्बू की शादी मनीष के साथ वर्ष 2015 में हुई थी.  तब से उसके ससुराल पक्ष के लोग  वाहन की मांग कर रहे थे.  बताया कि इसको लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ.  परिजनों के अनुसार खुशबू अपने मायके चली आयी थी. एक दिन पहले ही उसका पति उसे विदा कराकर लाया था.


मृतका की लगभग चार साल की एक बेटी भी है, जो घटना के बाद से बदहवास बतायी जा रही. परिजनों ने बताया कि मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे. घटना के बारे में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि उनलोगों को तब पता चला जब खुशबू की मां ने उसे फोन पर बताया कि फोन उसके ससुराल वाले ने रिसीव किया और कहा कि उसकी बेटी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली है.  इसके बाद आनन-फानन में परिजन  घटनास्थल पर पहुंच पुलिस को सूचना दी.


पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.  थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.  पोस्टमार्टम के बाद असली मामला सामने आएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.