Bihar Election 2025 : जदयू विधायक दामोदर रावत का ग्रामीणों से विरोध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; जानिए क्या है पूरा मामला Chhath puja : पीएम मोदी ने मन की बात में दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा - घर घर बन रहे ठेकुआ, सज रहे घाट Bihar Election 2025 : बीयर लेकर बिहार आए यूपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया गिरफ्तार, बीजेपी चुनाव प्रचार मामला, कोर्ट ने भेजा जेल Bihar BJP leader : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जयसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी central government employees: केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेच्युटी सीमा बढ़ी, इन लोगों पर नहीं लागू होंगे नियम “अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव पर बोला हमला, कहा - वो तो खुलेमाम मेरा ...,ज्योति सिंह को दिया खुला समर्थन” Bihar news: अस्पताल में बेड से गिरने से घायल युवक की दर्दनाक मौत, स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही सवालों के घेरे में... बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, राशन डीलरों को मानदेय और कारीगरों को ब्याजमुक्त ऋण देने का किया वादा Bihar election: मंच टूटने की घटना: मोकामा में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह धड़ाम से गिरे, जनसभा में अफरा-तफरी बिहार चुनाव से राहुल गांधी ने क्यों बनाई दूरी? कांग्रेस के कैंडिडेट भी हो रहे हैरान; जानिए क्या है वजह
14-Mar-2024 10:19 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: एनडीए की नई सरकार के गठन के बावजूद बिहार में अपराधी बेलगाम हैं। अपराधी इतने बेखौफ हो गये हैं कि आए दिन एक के बाद एक क्राइम की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों ने इस बार बेगूसराय में अपनी उपस्थिति दर्ज करा पुलिस को चुनौती देने का काम किया है। बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने देर शाम एक युवक को गोलियों से भून डाला।
घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के राजापुर बांध के समीप की है। घायल की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा निवासी रविंद्र यादव उर्फ रवि यादव के 25 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सौरभ कुमार को किसी ने शाम करीब छह बजे फोन करके घर बुलाया था। जिसके बाद वह राजापुर बांध पंहुचा था। फिर दोनों के बीच कहासुनी हुई उसके बाद बदमाशों ने अचानक गोलियों की बौछार कर दी, जिसमें चार-पांच गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
गोली से घायल सौरभ के सिर, छाती और पेट में गोली लगी है, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गोली की आवाज पर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सिंघौल थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची। लेकिन स्थिति को नाजुक देखते हुए हालत उसे निजी अस्पताल में लाया गया।
लेकिन, वहां से भी रेफर कर दिया गया है। निजी अस्पताल को डॉक्टर का कहना है कि बचना मुश्किल है। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं। परिजन इस संबंध में भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि सौरभ के भाई की पिछले साल हत्या हो गई थी।
वही बिहार के मुजफ्फरपुर में बाइक लूटने के दौरान अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है। युवक को गोली मारने के बाद अपराधी बाईक लेकर नौ दो ग्यारह हो गये। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां युवक का इलाज चल रहा है उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। वही घटना की सूचना परिजनों को दी गयी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घायल युवक की पहचान ट्रैक्टर अटैचमेंट के कर्मचारी उज्जवल कुमार चौबे के रूप में हुई है। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवर ब्रिज के पास की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।