ब्रेकिंग न्यूज़

बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी

बेगूसराय में 36 घंटे में तीसरा मर्डर, पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने गये युवक की गोली मारकर हत्या

 बेगूसराय में 36 घंटे में तीसरा मर्डर, पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने गये युवक की गोली मारकर हत्या

13-Aug-2023 05:59 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और शायद यही कारण है कि एक के बाद एक अपराध की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। बेगूसराय जिले में 36 घंटे के भीतर हत्या की तीन वारदात सामने आई है। पहली घटना 12 जुलाई की एफसीआई थाना क्षेत्र के जीरोमाइल की है जहां जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव निवासी आशुतोष कुमार के रूप में हुई। वही दूसरी घटना 12 अगस्त की रात 9:30 बजे की है जहां बछवारा थाना क्षेत्र के रुदौली पंचायत के उप मुखिया राजेश पासवान को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि तीसरी घटना आज 13 जुलाई दोपहर नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव की है। जहां पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। 


बताया जाता है कि लड़की के मायके में इसे लेकर पंचायत बुलाई गयी थी। लेकिन पंचायत शुरू होने से पहले लड़के के ममेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव पछियारी निवासी त्रिपुरारी कुमार के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव की है। बताया जाता है कि पहसार गांव निवासी सुनील कुमार सिंह की बेटी रिमझिम की शादी 2016 में फुलवरिया थाना क्षेत्र के बगराहाडीह निवासी बमभोला उर्फ छोटू कुमार के साथ हुई थी। रिमझिम और छोटू के दो बेटे हैं। पिछले डेढ़ महीने से बच्चे को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। जिसके बाद रिमझिम अपने मायके पर पहसारा गांव चली गई थी। ससुराल छोड़कर बच्चों के साथ वह मायके में रह रही थी। छोटे और रिमझिम के बीच चल रहे झगड़े का निपटारा करने के लिए दोनों पक्षों के लोगों ने पंचायत बुलाई। 


पहसारा के मुखिया पति रामनाथ सिंह उर्फ बुदुल के कहने पर रविवार को बमभोला उर्फ छोटू के पांच रिश्तेदार कृष्ण कुमार सिंह, टुनटुन सिंह, बम भोला उर्फ छोटू, अनमोल कुमार और त्रिपुरारी कुमार सिंह पंचायत में शामिल होने के लिए लड़की के घर पहसारा गांव पहुंचे थे। लड़की के घर पर पंचायत के दौरान लड़की के पिता सुनील सिंह ने सभी से चाय पीने के लिए अभी पूछ ही रहे थे कि तभी लड़की के भाई अंकज कुमार , शुभम कुमार, और उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि लड़की के पिता सुनील सिंह के कहने पर ही घटना को अंजाम दिया गया है। 


इस घटना में गोली लगने से लड़के के ममेरे भाई सिमरिया गांव पछियारी निवासी स्वर्गीय नागेश्वर सिंह का 24 वर्षीय पुत्र त्रिपुरारी सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। किसी को यह समझ में नहीं आ रहा था कि जब पंचायत बुलाई गई तो फायरिंग क्यों की गयी? लड़की के भाइयों ने लड़के के ममेरे भाई की हत्या क्यों की? घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपी लड़की के भाईयों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।