ब्रेकिंग न्यूज़

Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत

बंगाल की गर्लफ्रेंड को प्रेमी ने रेड लाइट एरिया में बेचा, पुलिस ने लड़की को छुड़ाया, महिला संचालक को किया गिरफ्तार

बंगाल की गर्लफ्रेंड को प्रेमी ने रेड लाइट एरिया में बेचा, पुलिस ने लड़की को छुड़ाया, महिला संचालक को किया गिरफ्तार

13-Apr-2022 02:03 PM

By Tahsin Ali

DESK: प्यार का नाम बदनाम करते हुए एक प्रेमी ने बंगाल की रहने वाली गर्लफ्रेंड का सौदा कर दिया। उसे रेड लाइट एरिया में ले जाकर बेच दिया। लड़की को जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे से पीड़िता को निकाला वही रेड लाइट एरिया की संचालिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता ने पुलिस अपनी आपबीती सुनाई जिसे सुनकर वे भी हैरान रह गये।


पूर्णिया के रौटा बाजार रेड लाइट एरिया में एक प्रेमी ने बंगाल की एक लड़की को जबरन देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया। उसे रेड लाइट में ले जाकर बेच दिया। जबरन देह व्‍यापार कराने की सूचना पर बायसी एसडीपीओ आदित्‍य कुमार ने ट्रेनी डीएसपी आनंद मोहन गुप्‍ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जिसमें बायसी, अमौर और रौटा के थानाध्‍यक्ष शामिल हुए। मंगलवार की देर शाम युवती को रौटा बाजार रेड एरिया से मुक्‍त कराया गया। रेड लाइट एरिया की संचालिका तमन्ना को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


डीएसपी आनंद मोहन गुप्‍ता ने बताया कि करीब 3 साल पहले पश्चिम बंगाल की युवती को एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर दिल्‍ली ले जाकर उसे बेच दिया। इसके बाद पंजीपाड़ा ले जाया गया। जहां से उसे रौटा बाजार रेड लाइट एरिया ले जाकर बेच दिया गया। जहां उसे प्रताड़ित कर जबरन उनसे देह व्यापार करवाया जाता था। पीड़िता ने रिहाई की गुहार लगाई थी। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इस दलदल से छुड़ाया और महिला संचालक को भी गिरफ्तार किया।


पूर्णिया के रौटा थाना क्षेत्र में जिस्म फरोशी के धंधा में फंसी एक युवती को पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए धंधे में संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है । रेस्क्यू की गई युवती ने जो बताया उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे । पुर्णिया के बायसी अनुमंडल अंतर्गत आने वाले रौटा रेड लाइट एरिया से मुक्‍त कराई गई युवती ने बताया कि उनके प्रेमी ने उन्‍हें दिल्‍ली में बेच दिया था । उसके बाद दिल्ली से उसे बंगाल के पंजीपाड़ा और फिर वहां से रौटा बाजार रेड लाइट एरिया लाया गया ।


युवती से जबरन देह व्‍यापार कराने की कोशिश की जा रही थी । गुप्त सूचना के आधार पर रौटा , अमौर और बायसी थाना पुलिस ने शातिर अंदाज़ में रेड लाइट एरिया पहुंच कर युवती को रेस्क्यू किया । रेड लाइट एरिया की संचालिका को भी गिरफ्तार किया गया। गुप्त सुचना के आधार रौटा पुलिस मौके पर जाकर पिड़िता का बयान लेकर बायसी अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार को व्हाट्सप्प के ज़रिए भेजा ।


 जैसे ही मामला अनुमंडल पदाधिकारी के पास पहुंचा, स्पेशल टीम गठन कर 1 घंटे के अंदर ही एक युवती को जिस्मफरोशी के धंधे से मुक्त कराया गया । साथ ही धंधे में संलिप्त रेड लाइट संचालिका को को गिरफ्तार किया गया । एसडीपीओ आदित्य कुमार के स्पेशल टीम में प्रशिक्षु डीसीपी सह बायसी थाना अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता , अमौर थाना अध्यक्ष राजीव आजाद और रोटा थाना अध्यक्ष जितेंद्र राणा शामिल थे । जिनके संयुक्त प्रयास से मामले का संज्ञान लेकर बड़ी कार्रवाई की गई ।