ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Rail Project Approval: पूर्व मध्य रेलवे की 12 परियोजनाओं के फाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी, खर्च होंगे इतने करोड़ Bihar Rail Project Approval: पूर्व मध्य रेलवे की 12 परियोजनाओं के फाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी, खर्च होंगे इतने करोड़ Bihar Politics : नहीं गिरफ्तार हुए जीवेश मिश्रा तो दरभंगा में होगा चक्का जाम, बोले तेजस्वी यादव –मोदी के मंत्री खुद दे रहे मां -बहनों को गाली Naxal Encounter: एक करोड़ के इमानी प्रवेश दा समेत तीन नक्सली ढेर, मौके से तीन AK-47 बरामद; झारखंड पुलिस का ऑपरेशन शिक्षा विभाग में कलंक कथा : भ्रष्टाचार की जांच पर 'मौन' के क्या हैं मायने ? मोतिहारी के इस प्रखंड के 29 विद्याालयों में लगभग 5-5 लाख का फर्जी बिल..1.5 करोड़ की निकासी ! एक-एक स्कूलों की लिस्ट देखें.. Bihar News: दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत, बिहार में कैसे हुआ दर्दनाक हादसा? Bihar News: दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत, बिहार में कैसे हुआ दर्दनाक हादसा? Bihar Bridge Construction: ग्रामीण कनेक्टिविटी को बदलने वाली योजना शुरू, 115 करोड़ की लागत से बनेगा 18 नए पुल BIHAR CRIME : कुआं खोलने को लेकर खूनी संघर्ष, बेटे और दामाद ने पीट-पीटकर दी हत्या; मातम का माहौल Bihar News: बिहार में पासपोर्ट के 10 हजार आवेदन रद्द, जमकर हो रहा फर्जीवाड़ा

बजरंग दल से जुड़े केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की हत्या की साजिश के तार, 4 के खिलाफ FIR दर्ज, दो को जेल

बजरंग दल से जुड़े केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की हत्या की साजिश के तार, 4 के खिलाफ FIR दर्ज, दो को जेल

15-Feb-2023 08:40 PM

By Aryan Anand

HAJIPUR: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की हत्या की कथित साजिश के तार बजरंग दल से जुड़ रहे हैं. इस मामले में वैशाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार करने के बाद आज उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वैशाली पुलिस ने मामले की जांच के लिए खास टीम बनायी है, जो लगातार छापेमारी कर रही है।


बता दें कि कल एक वीडियो सामने आया था. इसमें नित्यानंद राय की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ था. इसके आधार पर वैशाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस ने अपने FIR में कहा है कि वायरल वीडियो में पाया गया है कि एक कमरे में चार लोग मौजूद हैं, जो आपस में बातचीत कर रहे हैं. उनमें से एक व्यक्ति सोफे पर लेटा हुआ है जिसका पैर एक दूसरा व्यक्ति दबा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि तीसरा व्यक्ति टेबल के पास खड़ा है एवं चौथा व्यक्ति सोफे पर लेटे हुए व्यक्ति के पीछे बैठा है. पैर दबा रहा व्यक्ति बोल रहा है कि हम नित्यानंद राय का सुपारी ले लेते हैं. बैल चलाते रहेगा दो गोली दाग देना है हाजीपुर में. हमको तीन साल से शिवरात्रि से पहले सपना आता है कि हम नित्यानंद राय को गोली मार दिए. 


साजिश का बजरंग दल से कनेक्शन

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद हर साल हाजीपुर शहर में पातालेश्वरनाथ मंदिर से महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली झांकी एवं शोभा यात्रा का नेतृत्व करते हैं. वे शोभा यात्रा में वे खुद बैलगाड़ी पर सवार होकर नगर भ्रमण करते हैं. इस शोभा यात्रा में काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हुए साथ चलते हैं. ये शोभा यात्रा पातालेश्वरनाथ मंदिर से शुरू होकर  नगर भ्रमण करते हुए अक्षयवट राय स्टेडियम में समाप्त होती है.


पुलिस को अपनी जांच में पता चला है कि ये वीडियो बजरंग दल के कार्यालय का है.  सत्यापन के क्रम में पता चला कि वीडियो बजरंग दल के आर्यन सिंह के बाग में स्थित कार्यालय में बनाया गया है एवं वीडियो में लेटा हुआ व्यक्ति वीर कुमार सिंह उर्फ आर्यन सिंह है, जो बजरंग दल का सक्रिय सदस्य है. हालांकि वैशाली पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इस मसल पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. 


जानलेवा हमले की साजिश 

पुलिस ने छानबीन के बाद वीडियो में नित्यानंद राय की हत्या की सुपारी एवं गोली मार देने की बात कहने वाले व्यक्ति की पहचान माधव कुमार उर्फ माधव झा के रूप में की . वह वैशाली जिले के गोरौल का रहने वाला है. फिलहाल वह हाजीपुर शहर के असरगंज मोहल्ले में रह रहा है. वीडियो में दिख रहे अन्य दो व्यक्तियों की पहचान राजा बाबू और अभिषेक कुमार के रूप में की गयी जो हाजीपुर के बागमली के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन्हीं लोगों पर एक कमरे में बैठकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन पर जानलेवा हमला करने की साजिश का आरोप लगाया है. बता दें कि 18 फरवरी को महाशिवरात्रि की झांकी एवं जुलूस निकलने वाला है, जिसमें नित्यानंद राय को शामिल होना है।


उधर पुलिस ने इस मामले में चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. नगर थाना की पुलिस अवर निरीक्षक आराधना कुमारी ने अविनाश झा के बेटे माधव कुमार उर्फ माधव झा, हथसारगंज निवासी वीर कुमार सिंह उर्फ आर्यन सिंह, शिव शंकर शर्मा के बेटे राजा बाबू और उमेश राम के बेटे अभिषेक कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने दो अभियुक्त माधव और राजा बाबू को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया. प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मानस कुमार के आदेश पर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस टीम फरार चल रहे दो आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी हुई है. वैशाली पुलिस की विशेष टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।


नित्यानंद राय की सुरक्षा बढ़ायी गयी

उधर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बुधवार को हाजीपुर पहुंचे. वैशाली पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. नित्यानंद राय ने एलान किया है कि वे हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के मौके पर शोभा यात्रा में शामिल होंगे. इसके बाद पुलिस ने जुलूस में नित्यानंद राय की सुरक्षा के खास इंतजाम करने का फैसला लिया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की सुरक्षा में पुलिस के कई जवान और अधिकारी तैनात रहेंगे।


उधर वैशाली के एसपी मनीष ने मीडिया को बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर हाजीपुर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की विशेष टीम मामले की गहन जांच कर रही है.