कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ
10-Nov-2023 02:01 PM
By RAMESH SHANKAR
SAMASTIPUR: खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां एक प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जितने लोग उतनी तरह की बातें होने लगी। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर कुसैया रेलवे गुमटी के पास की है।
मृतकों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कपरपट्टी गांव निवासी बटून राय की 18 वर्षीय बेटी भोली कुमारी और इसी गांव के रहने वाले पवन राय के 20 वर्षीय बेटा मनीष कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लड़की की शादी छठ के बाद होनी थी। माना जा रहा है कि इसी वजह से प्रेमी युगल ने अपनी जान दे दी है हालांकि परिवार के लोग इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों बचपन से ही एक-दूसरे से प्यार करते थे। लड़की के परिवार वालों ने उसकी शादी दरभंगा में दूसरे लड़के से तय कर दी थी। छठ बाद तिलक और शादी होनी थी।लोगों का कहना है कि लड़की इस शादी को लेकर तैयार नहीं थी जबकि दोनों के प्रेम प्रसंग को जानते हुए लड़की के परिवार के लोग एक ही गांव में शादी को लेकर राजी नहीं थे। इसी बात से नाराज होकर प्रेमी युगल ने आत्मघाती कदम उठा लिया। परिजनों ने बताया दोनों रात करीब दस बजे से अचानक अपने घर से लापता हो गये थे। परिवार के लोग दोनों की खोजबीन कर ही रहे थे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
शुक्रवार की सुबह जानकारी मिली कि धनहर रेलवे गुमटी के पास एक लड़का और एक लड़की का क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ है। दोनों के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि शव उन्हीं के बेटा-बेची का है। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वारिसनगर थाने की पुलिस ने प्रेमी युगल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।