ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

बाप घर पर आराम फरमाता और बेटा कर रहा था उसके बदले ड्यूटी, सोशल मीडिया पर वर्दी वाला फोटो डालते ही खुल गया राज

बाप घर पर आराम फरमाता और बेटा कर रहा था उसके बदले ड्यूटी, सोशल मीडिया पर वर्दी वाला फोटो डालते ही खुल गया राज

17-Aug-2023 06:07 PM

By First Bihar

SAMASTIPUR: बाप घर में आराम फरमा रहा था और उनकी वर्दी पहनकर बेटा उसके बदले ड्यूटी कर रहा था। बिहार के समस्तीपुर में यह अजीबोगरीब मामला सामने आया है। आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस के पदाधिकारियों और अधिकारियों को इस बात की जानकारी तक नहीं हुई। युवक वर्दी पहनकर थाने में मौजूद रहता था लेकिन पुलिस कर्मियों को भी इसकी भनक नहीं लगी। लेकिन युवक की एक कमजोरी थी कि वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता था। आए दिन फोटोग्राफ्स और वीडियो वो सोशल मीडिया पर अपलोड किया करता था। लेकिन इस बार फोटो डालना उसे भारी पड़ गया। उसकी सच्चाई सबके सामने आ गयी।  


करीब सालभर से तो वो किसी की नजर में नहीं आया लेकिन इस बार पुलिस की वर्दी में फोटो फुसबुक पर डालते ही इस ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट हुआ। युवक हर दिन अपना वाट्सएप और फेसबुक स्टेटस भी बदलता था। इस बार भी उसने वर्दी वाली फोटो लगा दी। जिसके बाद सोशल मीडिया फ्रेंड के बीच इस बात की चर्चा होने लगी की संजीत को पुलिस की नौकरी कब लगी? लोगों को कुछ दाल में काला नजर आया। इनमें से किसी को इस बात का पता लग गया कि संजीत को पुलिस में नौकरी नहीं लगी है बल्कि अपने पिता के बदले उनकी वर्दी पहनकर वह ड्यूटी करता है। फिर क्या था किसी ने इसकी सूचना दलसिंहसराय डीएसपी को दे दी। मामला सामने आने के बाद डीएसपी ने इसकी जांच के आदेश दिये। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 


मामला मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के चौकीदार जीवछ पासवान से जुड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार जीवछ पासवान के बदले उनका बेटा संजीत पासवान पिता की वर्दी पहनकर करीब एक साल से ड्यूटी कर रहा था। जबकि पिता जीवछ पासवान घर पर आराम फरमाते थे। संजीत पुलिस की वर्दी में अपने पिता के काम को बखुबी निभा रहा था लेकिन ना तो किसी पुलिस वाले को इस बात का पता चला और ना ही पदाधिकारियों को ही इसकी भनक लगी। संजीत की हिम्मत देखिये वह वर्दी पहनकर अधिकारियों के बीच ही रहता था। कही छापेमारी करनी हो तो संजीत पुलिस कर्मियों के साथ जाता था। 


कोई गोपनीय लेटर कही पहुंचाना हो तो वहीं जाता था। किसी को उस पर शक नहीं होता था। कुछ लोगों का कहना है कि संजीत पुलिस कर्मियों के बीच बिचौलिये की भूमिका निभाता था। इसी के माध्यम से पुलिस पदाधिकारी अपनी जेब गर्म करते थे। फिलहाल यह जांच का विषय है। दलसिंहसराय डीएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये है। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इस मामले का खुलासा कर पाती है।