बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग
28-Feb-2024 10:21 PM
By RAKESH KUMAR
ARAAH: भोजपुर जिले सोन नदी में सुनहरे बालू का काला खेल लगातार जारी है। बालू घाटों पर वर्चस्व को लेकर आए दिन गोलीबारिया होती रहती है। जिसमें कभी बालू के वर्चस्व को लेकर हत्या भी हो जाती है, वहीं आज फिर से सोन नदी किनारे गोलियां गरजी है। दरअसल पूरा मामला भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालूचक दियारा इलाके में घटी है, जहां शौच करने गए युवक को गोली लग गई।
जख्मी युवक के बाएं साइड पंजरी को गोली छूते हुए निकल गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के आनंद नगर स्थित निजी अस्पताल में लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी नगेंद्र राय का 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है।
जबकि दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस आनंद नगर स्थित निजी अस्पताल पहुंची और जख्मी युवक के परिजन से मिल घटना की पूरी जानकारी ली। वही एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि कोईलवर थाना को एक गुप्त सूचना मिलती है कि एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कोई विक्की राय नामक युवक जख्मी अवस्था में एडमिट है। पुलिस त्वरित रूप से सूचना का सत्यापन करके हॉस्पिटल पहुंचती है तो पता चलता है कि कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर और कमालुचक के बीच में विक्की राय और उनकी कुछ अन्य अपराधी लड़कों तथा एक दूसरे ग्रुप के बीच में बालू को लेकर आपस में विवाद तथा फायरिंग हुई।
जिसमें विक्की राय घायल हो गया। हालांकि घायल का कहना है की वह सुबह शौच के लिए गया और इसको कही से गोली चली और लग गई। परंतु पुलिस के सत्यापन में यह बात सामने आई है कि घायल विक्की उस क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित रहता है। इसके खिलाफ पूर्व में भी इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में कांड दर्ज हुआ है और यह जेल भी जा चुका है। उन्होंने ने बताया कि हाल ही में कोईलवर थाना अंतर्गत एक ट्रक के सहायक चालक के साथ मारपीट व लूटकर उसे गोली मारने में इसका और इसके साथियों का हाथ रहा है। पुलिस मामले का सत्यापन करते हुए सभी अभियुक्त पर कार्रवाई शुरू कर दी है। उस क्षेत्र में पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द इसमें संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।