IAS Niranjan Das: शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, IAS अधिकारी निरंजन दास समेत कई गिरफ्तार बिहार में भूमि रिकॉर्ड डिजिटाइजेशन का अहम कदम, जिला स्तर से स्कैनिंग प्रमाण पत्र अनिवार्य RRB Group D Recruitment 2026: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन Patna Traffic Update: पटना के इन रास्तों पर नहीं चलेंगी ये गाड़ियां, जानें क्यों बदल गया रुट Bihar News: बिहार में नए अपार्टमेंट फ्लैट की जमाबंदी पर रोक, नई नियमावली के इंतजार में खरीदार परेशान Bihar Weather: बिहार में 28 दिसंबर तक शीत दिवस और घने कोहरे का अलर्ट, कई जिलों में बढ़ी ठंड बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
17-Dec-2024 08:20 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी है। ज्यादातर स्मेंकियर और गंजेरी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। नशा करने के लिए इन लोगों को पैसे की जरूरत होती है और जब पैसा हाथ में नहीं रहता है तो ये कुछ भी करने को तैयार हो जाते है। इस बार बदमाशों ने पटना के न्यू पुनाइचक स्थित एसजी टॉवर को अपना निशाना बनाया है।
जहां पटना हाई कोर्ट के एडवोकेट अरविंद उज्ज्वल की फ्लैट में बदमाश दिनदहाड़े घुस गये और भीषण चोरी की घटना को बेखौफ होकर अंजाम दे दिया। घर में रखे 10 लाख का गहना, एक लाख कैश और जरूरी फाइल लेकर चोर फरार हो गये। उस वक्त वकील साहब घर में नहीं थे सिर्फ दो महिलाएं थीं। अधिवक्ता अरविंद उज्जवल की पत्नी सुनीला अरविंद उस समय छत पर गेहूं सूखाने गयी थीं वही उनकी दिव्यांग बेटी रूम में अकेली थीं।
मंगलवार 17 दिसंबर की दोपहर अचानक 2 बजे दो युवक घर के दरवाजे पर पहुंचता है और कॉल बेल बजाता है और यह पूछने लगता है कि वकील साहब हैं क्या? अरविंद जी बोले हैं कि फाइल घर पर है जाकर ले लो..उसी फाईल को लेने हम आए हैं। इतना सुनते ही वकील साहब की पत्नी सुनीला देवी ने घर का दरवाजा खोल दिया तब दोनों बदमाश उन्हें धक्का देकर जबरन घर में घुस गये और फिर मां और दिव्यांग बेटी को बंधक बना लिया। दोनों शोर ना मचाए इसलिए मुंह पर कपड़ा बांध दिया।
जिसके बाद कमरे में घुसकर घर के सामान को तहस नहस कर दिया और आलमीरा में रखे सारे गहने को कैश को निकाल लिया और जरूरी फाइलें भी अपने साथ लेकर भाग निकले। घर में हुई भीषण चोरी की घटना की जानकारी देने के लिए सुनीला अरविंद ने अपने पति के मोबाइल पर कॉल किया लेकिन वो उस वक्त कॉल रिसिव नहीं कर पाये। कुछ देर बाद ऑफिस के मुंशी ने अधिवक्ता अरविंद उज्जल को बताया कि मैडम का फोन आया था बोल रही थी कि वकील साहब को बोल दीजिएगा कि घर में चोरी हो गयी है।
इतना सुनते ही एडवोकेट अरविंद घर के लिए रवाना हो गये। वो जब घर पहुंचे तब वहां का नजारा देखकर हैरान रह गये। फिर तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने जब इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने की कोशिश की तब पता चला कि कैमरा ही खराब है। जिसके कारण पुलिस को चोर के बारे में किसी तरह का सुराग नहीं मिल सका।