Bihar News: हार्डिंग पार्क में नए रेलवे टर्मिनल के निर्माण से बदलेगी पटना की सूरत, नए डिजाइन को हरी झंडी मिलने के बाद निर्माण की रफ्तार बढ़ी Bihar News: हार्डिंग पार्क में नए रेलवे टर्मिनल के निर्माण से बदलेगी पटना की सूरत, नए डिजाइन को हरी झंडी मिलने के बाद निर्माण की रफ्तार बढ़ी Bihar Road Project: बिहार से झारखंड जाना होगा आसान...इस NH को फोर लेन करने के काम को मिली रफ्तार, 11 बड़े जंक्शन बनेंगे बाथरूम में महिला का वीडियो बनाते पकड़ा गया पेंटर, लोगों ने कर दी पिटाई Bihar News: अभी मैं जिंदा हूं.. तख्ती लेकर क्यों घूम रही बिहार की यह महिला वार्ड पार्षद? वजह हैरान कर देगी Bihar News: अभी मैं जिंदा हूं.. तख्ती लेकर क्यों घूम रही बिहार की यह महिला वार्ड पार्षद? वजह हैरान कर देगी कर्मचारियों का PF जमा नहीं करने वाली कंपनियों पर EPFO की सख्ती, जांच की तैयारी Nritya Gopal Das health: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल रेफर Nritya Gopal Das health: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल रेफर Aircraft Crash: भारतीय वायुसेना का ट्रेनी माइक्रोलाइट विमान क्रैश, शहर के बीच तालाब में गिरने से बड़ा हादसा टला
17-Dec-2022 10:37 AM
ARA : बिहार में तेज रफ़्तार का कहर थमने के नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर आये दिन लोगों की जान सड़क हादसा में जा रही है। लेकिन, इसके बाबजूद लोग सचेत नहीं हो रहे हैं और ट्रेफिक नियमों का अवहेलना कर वाहन चला रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला बिहार के आरा से जुड़ा हुआ है। यहां सड़क हादसे में साइकल सवार दो लोगों की मौत हो गई है। यह घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन पर घटी थी। जिसमें मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में आरा-बक्सर नेशनल हाईवे 84 पर शाहपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन पर अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार दो दोस्तों को रौंद दिया। जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई,जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में अपना दम थोड़ दिया। वहीं, इस घटना के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की टीम पर पहुंच गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
इस घटना में मृत दोनों युवक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव वार्ड नंबर 12 निवासी मो. ऐनुल हक का 14 वर्षीय पुत्र मो.अदनान और दूसरा फिरोज डफाली 14 वर्षीय पुत्र सेराज डफाली के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ये दोनों दोस्त हैं और गांव में स्थित मदरसा में पढ़ाई करते थे। इधर, मृतक सेराज डफाली के चाचा मुन्ना हाशमी ने बताया कि दोनों साइकिल से घर से शाहपुर फोरलेन पर घूमने निकले थे। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया जिससे सेराज डफाली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त मो.अदनान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।