पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
29-Nov-2020 06:51 PM
By K K Singh
ARA : बिहार में मुख्यमंत्री की ओर से पुलिसवालों को कड़े दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं. पुलिस के मुखिया भी लेटर भेजकर अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ काम करने का निर्देश दिया है लेकिन इन सारे तामझाम के बावजूद भी पुलिसिंग पर सवाल उठ रहे हैं. आये दिन अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं. बिहार के भोजपुर जिले से भी एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में सरेआम स्टेज पर बार डांसर हाथ में हथियार लेकर ठुमके लगाती हुई दिखी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में इस महिला के साथ स्टेज पर कुछ युवक भी दिख रहे हैं, जो उसके साथ कमर हिला रहे हैं.
भोजपुर जिले में 'तमंचे पर डिस्को' का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भोजपुर के सिकरहटा थाना इलाके का है. हालांकि किस गांव का यह स्पष्ट नहीं हो पाया है मगर कहा जा रहा है कि सिकरहटा के सिकरौल गांव में शादी समारोह के दौरान यह वीडियो शूट किया गया है, जो थाना से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर है.
भोजपुर में लगातार इन दिनों पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. पिछले दिनों अपराधियों ने हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया लेकिन इसके बावजूद भी भोजपुर पुलिस की और से अपराधियों के ऊपर सख्ती नहीं दिखाई जा रही है हालांकि बीते दिन सीएम नीतीश ने खुद पुरानी बात को दोहराते हुए कहा है कि अपराधियों के अंदर पुलिस का भय हो ऐसी पुलिसिंग करनी है.
वायरल वीडियो में एक महिला डांसर हाथ में पिस्टल लेकर डांस करती हुई दिख रही है. उनके साथ-साथ कुछ युवक भी हाथ में हथियार लहराते हुए स्टेज पर ही डांस करते दिखाई दे रहे हैं, जिनके हाथों में भी हथियार हैं. एक तो दूर की बात है, हाथ में दो-दो हथियार लेकर युवक ठुमके लगा रहे हैं. वीडियो में देखने पर ये बच्चे नाबालिग लग रहे हैं. हालांकि ये अभी जांच का विषय है.
वीडियो में दिख रहा है कि हाथ में तमंचा और राइफल लेकर बार डांसर के साथ अश्लील और फूहड़ गानों पर जमकर ठुमके लगाए जा रहे हैं. कोई युवक अवैध पिस्टल लेकर लहराता हुआ दिखाई दे रहा है तो कोई लड़कियों के साथ डांस कर रहा है. जबकि एक अन्य शख्स अपना पिस्टल बार डांसर के हाथों में देकर उनके साथ डांस करने में मशगुल है.
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहे हैं. इस गंभीर मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन भी कुछ बोलने से इनकार कर रहा है. सिकरहटा थानध्यक्ष ने बताया कि उन्हें ऐसा कोई भी वीडियो नहीं मिला अहइ. उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा की जब मामला सामने आएगा तो जांच की जाएगी.