ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

अंतिम संस्कार के दो दिन बाद वापस लौटा शख्स, पुलिस भी रह गई दंग, जानिए क्या है पूरा मामला

अंतिम संस्कार के दो दिन बाद वापस लौटा शख्स, पुलिस भी रह गई दंग, जानिए क्या है पूरा मामला

12-Apr-2023 10:21 AM

By First Bihar

PATNA : राजधानी पटना से एक अनोखा मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां दो दिन पहले जिस शख्स का अंतिम संस्कार कर दिया गया था अब वो वापस से लौट आया है। वहीं, सबलोग इस शख्स को जिंदा देख दंग है। साथ में खुश भी हैं। हालांकि, इन सब के बीच जिंदा लौटा शख्स और उसके परिजन संदेह के घेरे में हैं।  जिंदा लौटे शख्स का दिन पहले जिस क्षत-विक्षत शव का अंतिम संस्कार कराया था और कहा गया था कि इसकी हत्या कर दी गई है। 


दरअसल , दो दिन पहले दीघा इलाके में गेट नंबर 88 के सामने क्षत-विक्षत हालत में एक शव बरामद हुआ। कुछ देर बाद ही स्वजन ने शव की पहचान कुर्जी भगेड़ा आश्रम गली निवासी 65 वर्षीय देवन राय के रूप में की। जिसके बाद देवन की पत्नी ने पूर्व मुखिया निलेश और उनके दो भाइयों पर पति की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी भी दर्ज कर दी थी। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी ही थी कि देवन घर लौट आया। 


वहीं, जैसे ही देवन के घर लौटने की सूचनाआसपास के लोगों को मिली, सभी स्तब्ध रह गए। पुलिस की टीम भी हत्या मामला में दोषी बनाए गए पूर्व मुखिया निलेश उनके भाई को लेकर मौके पर पहुंच गई। हालांकि, पुलिस को आया देख देवन घर से बाहर नहीं निकल रहा था। उसके बाद आसपास के लोग और पुलिस ने गेट तोड़ उसे बाहर निकला।


इसके बाद जब पुलिस ने देवन से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि, शनिवार को एक व्यक्ति उसके पास आया था। हालांकि, वह उस व्यक्ति का नाम नहीं जानता है। फिर उस शख्स ने देवन को अपने साथ आटो में बिठाया और खगौल लेकर गया। वहां से ट्रेन में सवार होकर कानपुर तक लेकर चला गया। वहां से फिर उसी व्यक्ति ने उसे मंगलवार को खगौल स्टेशन छोड़ दिया। उसके बाद देवन आटो में सवार होकर कुर्जी पहुंचा। इसके बाद घर वापस आ गया।


इधर, देवन के सामने के बाद पुलिस को इस बात का असमंजस है कि अगर देवन जिंदा है, तो वह क्षत-विक्षत शव किसका था। देवन के परिजनों पर भी आशंका है क्योंकि उन्होंने कहा कि शुक्रवार से देवन लापता था, जबकि वह शनिवार को घर से गया था। किसी अंजान व्यक्ति के साथ कानपुर तक गया और स्वजन को इसकी सूचना तक नहीं दी। पुलिस उसके बयान का सत्यापन कर रही है। देवन का कद काठी अगल है, जबकि जो शव बरामद हुआ था, उसका हुलिया अलग था। पुलिस इन सब बिन्दुओं पर जांच कर रही है। अगर जांच में किसी प्रकार की साजिश के साक्ष्य मिले तो देवन के स्वजन पर भी कार्रवाई की जा सकती है।