समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग!
10-Aug-2023 10:33 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के हरदीमोह और सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया में हुए मोबाइल दुकान में चोरी की अलग-अलग वारदात में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की टीम ने अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 62 मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि बीते 16 जुलाई को खैरा थाना क्षेत्र के प्रधानचक निवासी त्रिपुरारी कुमार मंडल ने हरदीमोह स्थित अपने दुकान में चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि दुकान का शटर काटकर 9 मोबाइल की चोरी की गयी थी। बीते 4 अगस्त को सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया निवासी बजरंगी कुमार सिंह ने भी केस दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके दुकान का शटर काटकर 150 पीस मोबाइल की चोरी कर ली है। इसके बाद एक छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसके द्वारा इस पूरे मामले में जांच गयी। गुरुवार को थाना क्षेत्र के सोनो मोड़ के पास उक्त टीम के द्वारा जांच अभियान चलाया तभी एक ऑटो सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा।
जब उक्त ऑटो की तलाशी ली गई तब उसमें से 62 मोबाइल फोन को बरामद किया गया। जिसमें दो मोबाइल खैरा थाना के हरदीमोह से चोरी हुआ था जबकि से 59 मोबाइल फोन सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया से चोरी किया गया था। इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान मो. मेराज, पिता मो. मुख्तार के रूप में की गई है। जो मुख्य रूप से गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज का रहने वाला है और वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के भछियार में रहता है। इसके आलावा पुलिस ने भछियार निवासी मो. अफरोज पिता स्व. गुलाम, मो. रियाज उर्फ सन्नी पिता मो. हनीफ तथा पठान चौक निवासी मो. शहबाज पिता मो. जसीम को भी गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि सभी लोग हरदीमोह एवं महादेव सिमरिया की मोबाइल दुकान से शटर काटकर मोबाइल की चोरी किए थे। जिसे बेचने के लिए ऑटो से लेकर धनबाद जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को उन्होंने बताया कि उक्त ऑटो से वह शटर में रस्सी बांधकर उसे खींचता था और दुकान का शटर तोड़कर चोरी के वारदात को अंजाम दिया करते थे। उन्होंने पूछताछ के दौरान अपने अन्य सहयोगियों का नाम भी पुलिस को बताया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी की जा रही है। एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, सिकंदरा अंचल के पुलिस निरीक्षक श्रीकांत कुमार, सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार सहित तकनीकी शाखा एवं पुलिस के अन्य जवान शामिल थे।