ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य

अनियंत्रित स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में मारी टक्कर : नेपाल के 7 लोग घायल

अनियंत्रित स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में मारी टक्कर : नेपाल के 7 लोग घायल

18-Jun-2024 03:51 PM

By First Bihar

BEGUSARAI : सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक बेलगाम स्कॉर्पियों ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला समेत कुल 7 लोग घायल हो गये हैं। सभी पड़ोसी देश नेपाल के रहने वाले हैं। ये सभी नेपाल से सिमरिया घाट गंगा दशहरा के दिन स्नान के लिए आए थे और मंगलवार को वापस अपने घर नेपाल लौट रहे थे। स्कॉर्पियों के ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी थी। तभी स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। 


वही मौके से स्कॉर्पियो का ड्राइवर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियों सवार सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही बलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की गयी। घटना बलिया थानाक्षेत्र के बलिया बस स्टैंड के समीप एनएच 31 की है। घायलों की पहचान आदित्य शर्मा, नथूनी साह, बेचू मंडल, उमेश शर्मा, लहू दास, रामचंद्र साह सहित महिला की पारो देवी शर्मा के रूप में हुई है। सभी घायलों का इलाज बलिया पीएचसी में चल रहा है।


बताया जाता है कि स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग नेपाल से आकर सिमरिया घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे थे। सिमरिया में गंगा स्नान करने के बाद वे नेपाल वापस लौट रहे थे कि इसी बीच बलिया बस स्टैंड के पास एनएच 31 पर स्कार्पियो चालक को नींद लग गई और स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो में चालक सहित कुल 10 लोग सवार थे। इस हादसे में कुल सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, वही दो लोग सही सलामत बच गए। 


घटना के बाद स्कार्पियो चालक फरार हो गया है। वहीं सभी घायलों का इलाज बलिया पीएचसी में चल रहा है। स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बलिया थाने की पुलिस सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जिसका इलाज चल रहा है। हालांकि जिस तरह से स्कॉर्पियो द्वारा ट्रक में टक्कर मारी गई, इससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। इसमें सभी लोगों की जान जा सकती थी। बलिया पुलिस क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।