Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार Life Style: डिजिटल जीवनशैली से पुरुषों में बढ़ रही है यह समस्या, जानिए... बचाव के आसान उपाय सत्ता के सौदागर बेनकाब ! EOU की जांच का दायरा बढ़ा...अब विधायकों के 'बॉडीगार्ड-निजी/सरकारी सहायक' से भी होगी पूछताछ, जांच एजेंसी नोटिस देकर बुलायेगी Bihar News: बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी, सिंचाई और कोल्ड स्टोरेज के लिए मिलेगी अब इतने घंटे बिजली
12-Aug-2022 08:06 PM
DESK: 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस है। हर वर्ष दो लाख से ज्यादा लोग डायलिसिस पर जा रहे है लेकिन इनमें से करीब 15 हजार का ही किडनी ट्रांसप्लांट होता है। जागरूकता के अभाव में आज भी जरूरत से काफी कम अंगदान होता है। कल यानी शनिवार को अंगदान दिवस है। अंगदान दिवस पर डॉ. प्रभात रंजन ने कहा कि अंगदान जीवनदान है, इससे बड़ा दान कोई नहीं हो सकता है। लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए।
हमारे देश में आज भी अंगदान को लेकर समाज में जागरूकता की काफी कमी है। इसके कारण हर वर्ष लाखों लोगों की मौत हो जाती है। अगर अंगदान से इन्हें ट्रांसप्लांट की सुविधा मिले तो इनकी जिंदगी बचाई जा सकती है।
विश्व अंगदान दिवस की पूर्व संध्या पर जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पटना के डॉ. प्रभात रंजन ने कही। यहां के यूरोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ प्रभात रंजन ने कहा कि अंगदान कितना जरूरी है इसे इस बात से समझा जा सकता है कि हमारे देश में हर वर्ष करीब दो लाख से ज्यादा लोग डायलिसिस पर चले जाते हैं। इनका बेहतर इलाज किडनी ट्रांसप्लांट है। लेकिन डोनर की कमी के कारण इसमें से करीब 15 हजार को ही ट्रांसप्लांट की सुविधा मिल पाती है।
उन्होंने कहा कि लोगों को समझना होगा कि अंगदान जीवनदान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता है। जब कभी भी किसी डोनर का अंग लिया जाता है तो उसकी पूरी सेफ्टी का ख्याल रखा जाता है। एक किडनी और लिवर के कुछ हिस्से का दान जीवित रहते किया जा सकता है। कोई व्यक्ति अपनी एक किडनी दान कर के भी सामान्य जीवन जी सकता है। आमतौर पर किडनी दान की जरूरत पड़ने पर परिवार की महिलाएं ही डोनर के रूप में सामने आती हैं। पुरुषों को भी इसके लिए आगे आना चाहिए।
विश्व अंगदान दिवस की पूर्व संध्या पर जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पटना के नेफ्रोलॉजी विभाग में सीनियर कंसल्टेंट डॉ सूरज कुमार गुप्ता ने कहा कि मौत के बाद किडनी, कार्निया के साथ ही लिवर, हार्ट, पैनक्रियाज आदि का भी दान कर एक व्यक्ति सात से आठ लोगों की जिंदगी बचा सकता है।
उन्होंने कहा कि मृत्यु के बाद अंगदान को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। बिहार में यह बेहद कम होता है जबकि गुजरात, तमिलनाडु जैसे राज्यों में इसकी बेहतर स्थिति है समाज में अंगदान को लेकर फैली गलतफहमियां दूर करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पटना में किडनी से संबंधित बीमारियों का बेहतर इलाज उपलब्ध है। जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आधुनिक तकनीक से मरीजों का इलाज किया जाता है।