प्रचंड ठंड में सीएम योगी का जनता दर्शन, 150 लोगों की सुनीं समस्याएं मुंबई सोना लूट मामले में बिहार STF और क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, मुजफ्फरपुर से दो आरोपी अरेस्ट; 2.62 करोड़ के गोल्ड की हुई थी लूट JP University Online Reporting : जेपी विश्वविद्यालय की प्रतिदिन ऑनलाइन रिपोर्टिंग अनिवार्य, राजभवन हर दिन करेगा पढ़ाई की निगरानी Bihar News: जंगल सफारी के दौरान अचानक सड़क पर आ गया भालू, सैलानियों को दिखा रोमांचक नज़ारा Librarian Vacancy Bihar : 5500 पदों पर जल्द होगी लाइब्रेरियन बहाली की तैयारी, पढ़ाने की जगह रील्स बनाने पर टीचर पर होगा इस तरह का एक्शन; मंत्री का एलान Bihar Politics: कांग्रेस दफ्तर पर किसने लगा दिया BJP का झंडा? मच गया सियासी तूफान, आरोप–प्रत्यारोप का दौर जारी Bihar Politics: कांग्रेस दफ्तर पर किसने लगा दिया BJP का झंडा? मच गया सियासी तूफान, आरोप–प्रत्यारोप का दौर जारी उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक mAadhaar : सावधान! आधार कार्ड की फोटोकॉपी देना पड़ सकता है भारी, UIDAI ने जारी किए नए स्मार्ट सुरक्षा फीचर
12-Aug-2022 08:06 PM
DESK: 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस है। हर वर्ष दो लाख से ज्यादा लोग डायलिसिस पर जा रहे है लेकिन इनमें से करीब 15 हजार का ही किडनी ट्रांसप्लांट होता है। जागरूकता के अभाव में आज भी जरूरत से काफी कम अंगदान होता है। कल यानी शनिवार को अंगदान दिवस है। अंगदान दिवस पर डॉ. प्रभात रंजन ने कहा कि अंगदान जीवनदान है, इससे बड़ा दान कोई नहीं हो सकता है। लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए।
हमारे देश में आज भी अंगदान को लेकर समाज में जागरूकता की काफी कमी है। इसके कारण हर वर्ष लाखों लोगों की मौत हो जाती है। अगर अंगदान से इन्हें ट्रांसप्लांट की सुविधा मिले तो इनकी जिंदगी बचाई जा सकती है।
विश्व अंगदान दिवस की पूर्व संध्या पर जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पटना के डॉ. प्रभात रंजन ने कही। यहां के यूरोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ प्रभात रंजन ने कहा कि अंगदान कितना जरूरी है इसे इस बात से समझा जा सकता है कि हमारे देश में हर वर्ष करीब दो लाख से ज्यादा लोग डायलिसिस पर चले जाते हैं। इनका बेहतर इलाज किडनी ट्रांसप्लांट है। लेकिन डोनर की कमी के कारण इसमें से करीब 15 हजार को ही ट्रांसप्लांट की सुविधा मिल पाती है।
उन्होंने कहा कि लोगों को समझना होगा कि अंगदान जीवनदान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता है। जब कभी भी किसी डोनर का अंग लिया जाता है तो उसकी पूरी सेफ्टी का ख्याल रखा जाता है। एक किडनी और लिवर के कुछ हिस्से का दान जीवित रहते किया जा सकता है। कोई व्यक्ति अपनी एक किडनी दान कर के भी सामान्य जीवन जी सकता है। आमतौर पर किडनी दान की जरूरत पड़ने पर परिवार की महिलाएं ही डोनर के रूप में सामने आती हैं। पुरुषों को भी इसके लिए आगे आना चाहिए।
विश्व अंगदान दिवस की पूर्व संध्या पर जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पटना के नेफ्रोलॉजी विभाग में सीनियर कंसल्टेंट डॉ सूरज कुमार गुप्ता ने कहा कि मौत के बाद किडनी, कार्निया के साथ ही लिवर, हार्ट, पैनक्रियाज आदि का भी दान कर एक व्यक्ति सात से आठ लोगों की जिंदगी बचा सकता है।
उन्होंने कहा कि मृत्यु के बाद अंगदान को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। बिहार में यह बेहद कम होता है जबकि गुजरात, तमिलनाडु जैसे राज्यों में इसकी बेहतर स्थिति है समाज में अंगदान को लेकर फैली गलतफहमियां दूर करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पटना में किडनी से संबंधित बीमारियों का बेहतर इलाज उपलब्ध है। जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आधुनिक तकनीक से मरीजों का इलाज किया जाता है।