PATNA POLICE : बिहार में फिर सामने आया अजीब मामला, IPS बनकर सरकारी दफ्तरों में धौंस जमा रहा था यह युवक, सामने आई सच्चाई तो हर कोई रह गया दंग Purnea News: शुरू होते ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, लाभुकों से वसूले जा रहे इतने रुपए BIHAR NEWS : विधानसभा चुनाव से पहले हर किसी को खुश करने में जुटी बिहार सरकार, युवाओं के लिए इन जगहों पर हो रही सरकारी बहाली छपरा में बढ़ा सियार का आतंक, एक साथ 10 सियारों ने बुजुर्ग पर हमला कर अंगूठा काटा Gym Workout: मसल्स बनाने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाना नहीं, सही एक्सरसाइज और वर्कआउट प्लान है जरूरी; जानिए... BIHAR ELECTION : बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष इस विधानसभा सीट से लडेंगे चुनाव, सीट बंटवारें से पहले ही कर दिया एलान Purnea Crime News: पूर्णिया में सब्जी मंडी अध्यक्ष नियुक्ति पर विरोध से बढ़ा तनाव, बैठक से पहले गोलीबारी से हड़कंप Purnea Crime News: पूर्णिया में सब्जी मंडी अध्यक्ष नियुक्ति पर विरोध से बढ़ा तनाव, बैठक से पहले गोलीबारी से हड़कंप फुहा फुटबॉल टूर्नामेंट 2025: दक्षिण इकौना ने शाहाबाद हीरोज आरा को 3-0 से हराकर जीता खिताब SSC CGL का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड
16-Dec-2019 02:37 PM
PAKUR: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पाकुड़ में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. शाह ने कहा कि झारखंड में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी तो बिना किसी छेड़छाड़ किए हुए पिछड़ा समाज के युवाओं को आरक्षण दिया जाएगा.
बीजेपी ने पाकुड़ में किया विकास
शाह ने कहा कि पाकुड़ में बीजेपी की सरकार ने युवाओं के लिए कई कॉलेज खोले. यहां पर विकास के लिए कई काम किया जा रहा है. जल आपूर्ति योजना को लेकर यहां पर काम किया जा रहा है. पाकुड़ में अस्पताल और सड़कें बनाने का काम किया जा रहा है. गरीबों के घरों में शौचालय बनाया जा रहा है. यहां पर बिजली कभी-कभी आती थी, लेकिन झारखंड के गांवों में 20-22 घंटे बिजली आ रही है. गरीब मां के घरों को धुएं से मुक्त कराने का काम इस रघुवर सरकार ने किया है. दुमका में नया एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. दुमका में मेडिकल कॉलेज खुल रहा है. जिससे यहां के युवाओं को डॉक्टर बनने का मौका मिलेगा. गंगा नदी पर फोर लेन बनाने का काम और बंदरगाह बनाने का काम चालू है. संथाल परगना के 1 लाख 21 हजार लोगों को आवास मुहैया कराया जाएगा.
जबरन धर्मांतरण को बंद कराया
शाह ने कहा कि झारखंड में आदिवासियों के बीच जबरन धर्मांतरण कराने का बड़ा समस्या था. लेकिन रघुवर दास की सरकार ने इस पर रोक लगा दिया हैं. शाह ने कहा कि विकास को लेकर झारखंड मे कई काम किया जा रहा है. देवघर में एम्स बनाया जा रहा है. रांची में कैंसर हॉस्पिटल, पतरातू में थर्मल पावर और फिर से सिंदरी के खाद कारखाना को शुरू कराया गया है. साहिबगंज बंदरगाह से ही कई देशों में व्यापार होता था, लेकिन कांग्रेस ने इसको सुनसान कर दिया. लेकिन पीएम मोदी साहिबगंज को फिर से विकसित कर रहे हैं ताकी यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके है.
झारखंड को संवार रहे हैं पीएम मोदी
शाह ने कहा कि झारखंड को अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया और इसको पीएम नरेंद्र मोदी संवार रहे हैं. यहां पर नक्सलियों के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पाता था. लेकिन बीजेपी की सरकार ने नक्सलवाद को 20 फीट नीचे कर दिया हैं. लेकिन मैं हेमंत सोरेन से पूछता हूं कि आप की सरकार में नक्सलवाद क्यों था. क्यों विकास नहीं हो पा रहा था. राहुल गांधी हेमंत सोरेन के कंधे पर बैठकर सवारी कर रहे हैं.