BIHAR: बेगूसराय में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग: 6 साल की मासूम बच्ची को लगी गोली Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का हुईं इमोशनल, Instagram पर लिखी दिल की बात Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का हुईं इमोशनल, Instagram पर लिखी दिल की बात Bihar Politics: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, अपनी औकात में रहे पाक’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले तेजस्वी Bihar Politics: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, अपनी औकात में रहे पाक’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले तेजस्वी Bihar Mausam Update: पटना समेत सूबे के 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट...अगले कुछ घंटों में वर्षा-वज्रपात-आंधी की चेतावनी S-500: S-400 को झेल न सके पाकिस्तानी, अब S-500 पर भारत की नजर BIHAR: शीशम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस Love Jihad in Bihar: ‘इस्लाम कबूल करोगी तो शादी करूंगा’ इमरान ने हिंदू महिला के साथ वर्षों किया गंदा काम, बिहार में लव जिहाद का मामला Love Jihad in Bihar: ‘इस्लाम कबूल करोगी तो शादी करूंगा’ इमरान ने हिंदू महिला के साथ वर्षों किया गंदा काम, बिहार में लव जिहाद का मामला
16-Sep-2023 08:17 AM
By First Bihar
MADHUBANI : भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह शनिवार यानी आज बिहार दौरे पर रहेंगे। शाह अपने चार घंटे के प्रवास के दौरान चार मुद्दों पर बातचीत करते हुए नजर आएंगे। अमित शाह मधुबनी के झंझारपुर में बीजेपी की रैली को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही अररिया के जोगबनी में एसएसबी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शाह का ढाई महीने बाद बिहार में आगमन है। इससे पहले उन्होंने 29 जून को लखीसराय में जनसभा की थी।
दरअसल, इसमें आगामी साल लोकसभा का चुनाव होना है ऐसे में भाजपा अभी से मिशन 2024 में जुट गई है। इसको लेकर भाजपा के तमाम बड़े नेता को जिम्मेदारी सौंप दी गई है और बिहार की जिम्मेवारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों सौंपी गई है। सही बजा है कि अमित शाह हर बार यह कहते हुए नजर आते हैं कि वह बिहार आते जाते रहेंगे और यहां की जनता को सरकार की गलतियों को बताते रहेंगे।
भाजपा के करीबी सूत्रों की माने तो अमित शाह के रैली इस रैली में विशेष रूप से 4 घंटे में चार मुद्दों पर बातचीत होगी। सबसे पहले अमित शाह सनातन विवाद पर पलटवार करते हुए नजर आएंगे। वहीं राजनीतिक तुष्टीकरण पर वह प्रहार करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा भ्रष्टाचार और परिवारवाद को लेकर वह लालू और नीतीश कुमार को घेरते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा बिहार में बढ़ते हुए अपराध और अराजकता को लेकर वह नीतीश और तेजस्वी के खिलाफ सवाल उठाते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा एम्स निर्माण में जो अगड़ा लगा हुआ है उसको लेकर भी सा सवाल करते हुए नजर आएंगे।
बीजेपी नेताओं के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह शनिवार दोपहर एक बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर बिहार भाजपा के नेता उनका स्वागत करेंगे। वहां से वे हेलिकॉप्टर पर सवार होकर सीधे झंझारपुर जाएंगे। यहां ललित ग्राम कर्पूरी स्टेडियम में बीजेपी की जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह लगभग एक घंटे से अधिक समय तक मंच पर रहेंगे। फिर यहां से वे हेलिकॉप्टर से वापस दरभंगा आएंगे।
आपको बताते चलें कि, गृह मंत्री अमित शाह बीते एक साल में छठवीं बार बिहार आ रहे हैं। शाह ने पिछले साल सितंबर महीने में ही पूर्णिया से बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद किया था। इसके बाद उन्होंने सिताब दियारा (छपरा), वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण), पटना, नवादा और लखीसराय में रैलियां कीं। अब शाह मिथिलांचल को साधने के लिए झंझारपुर में जनसभा कर रहे हैं।