Bihar News: बिहार में इस नदी पर चेक डैम निर्माण को मिली मंजूरी, खर्च होंगे ₹27 करोड़ Life Style: बच्चों में क्यों बढ़ रहा है मोतियाबिंद? जानें... लक्षण, कारण और इलाज BIHAR NEWS : बिहार सड़क हादसा: NH-19 पर बाइक की टक्कर से पिता की मौत, पुत्र घायल Bihar Teachers News: टीचर हो जाएं सावधान! समय से पहले घर जाने शिक्षकों पर हो रहा एक्शन, नए ACS के आते ही शुरू हुई कार्रवाई Diabetes Control: डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है यह फूल, रिसर्च में भी साबित हुआ असरदार Diabetes Control: डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है यह फूल, रिसर्च में भी साबित हुआ असरदार BIHAR NEWS : नदी में स्नान करने गए दो बच्चों की डूबने से हुई मौत, परिजनों में मातम का माहौल Patna News: पटना में ऊर्दू-बांग्ला TET अध्यर्थियों ने JDU कार्यालय को घेरा, पुलिस से हुई तीखी झड़प Patna News: पटना में ऊर्दू-बांग्ला TET अध्यर्थियों ने JDU कार्यालय को घेरा, पुलिस से हुई तीखी झड़प Life Style: महिलाएं न करें इन लक्षणों को नजरअंदाज, हो सकती हैं बीमारियों की शिकार
30-Sep-2019 08:20 AM
PATNA : रविवार की देर रात तक राबड़ी देवी के आवास के बाहर चला हंगामा अब सन्नाटे में बदल चुका है। सुबह से राबड़ी आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है। 10 सर्कुलर रोड आवास के बाहर का नजारा ऐसा है जैसे किसी बड़े तूफान के बाद पसरी खामोशी।
लालू फैमिली के इस हाई वोल्टेज ड्रामे में तेज प्रताप यादव के ससुर और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय भारी पड़े हैं। चंद्रिका राय ने लालू परिवार को अपने आगे झुकने पर मजबूर कर दिया। रविवार की दोपहर चंद्रिका राय की बेटी और लालू परिवार की बहू ऐश्वर्या ने ये आरोप लगाया था कि उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा है। हंगामे के बाद पहुंचे चंद्रिका राय अपनी बेटी को लेकर राबड़ी आवाज से निकल गए थे। उन्होंने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाई थी लेकिन चंद्रिका राय जब ऐश्वर्या को लेकर वापस राबड़ी आवास पहुंचे तो दरवाजा नहीं खोला गया। इससे भड़के चंद्रिका राय और उनके सैकड़ों समर्थकों ने 10 सर्कुलर के बाहर हंगामा शुरू कर दिया।
राबड़ी आवास के बाहर आधी रात तक हंगामा चलता रहा। चंद्रिका राय 10 सर्कुलर के बाहर कुर्सी लगाकर डटे रहे। ऐश्वर्या भी वहीं गाड़ी में बैठी रही। आखिरकार चंद्रिका राय के समर्थकों का गुस्सा और परिवार की हो रही फजीहत को देखते हुए ऐश्वर्या राय को राबड़ी आवास में वापस ले लिया गया। लालू परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक 10 सर्कुलर के बाहर चल रहे हंगामे को लेकर घर के अंदर बेचैनी रही। राबड़ी देवी और परिवार के बाकी सदस्य बेचैन थे। लालू परिवार ने इस मामले में कानूनी जानकारों की राय भी ली और आखिरकार यह तय हुआ कि ऐश्वर्या को फिलहाल घर में एंट्री दे देना ही बेहतर होगा। अपनी बेटी ऐश्वर्या को राबड़ी आवास के भीतर दाखिल कराकर चंद्रिका राय अपने समर्थकों के साथ वहां से निकल गए। लालू परिवार का यह हाई वोल्टेज ड्रामा फिलहाल थम गया लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जल्द ही इस मामले में जल्द ही कोई नया मोड़ आने वाला है।