मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी
17-Jun-2022 06:22 PM
BETTIAH : अग्निपथ योजना को लेकर मचे बवाल के बीच भारतीय जनता पार्टी अपनी ही सहयोगी जनता दल यूनाइटेड और खास तौर पर राज्य सरकार के रवैए को लेकर नाराज हो गई है। एक तरफ जहां अग्निपथ स्कीम पर किनारा ले लिया है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने आज यह सीधा आरोप लगा दिया कि राज्य में प्रशासन उपद्रवियों से निपटने की पुरजोर कोशिश नहीं कर रहा है। बेतिया में हालात इतने खराब हुए कि प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल के घर पर हमला हो गया। इतना ही नहीं डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर पर भी हमला हुआ। इन दोनों घटनाओं के बाद बीजेपी नेतृत्व ने नीतीश सरकार से अपनी नाराजगी जताई है।
बीजेपी की इस नाराजगी का असर यह हुआ है कि बेतिया में अब धारा 144 लागू कर दी गई है। आपको बता दें कि पिछले 3 दिनों से बिहार जल रहा है, जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं, ट्रेनों और गाड़ियों को उपद्रवियों की तरफ से निशाना बनाया जा रहा है लेकिन अब तक किसी भी शहर या जिले में धारा 144 लागू नहीं की गई लेकिन अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर हमले के बाद बेतिया में धारा 144 लागू की गई है, यह अगली 20 तारीख तक लागू रहेगी। एसडीएम विनोद कुमार ने धारा 144 लागू करने से संबंधित आदेश जारी कर दिया है। हिंसात्मक आंदोलन को रोकने के लिए प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।
दरअसल, पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और विनय बिहारी के घर पर उपद्रवियों ने शुक्रवार को अचानक हमला बोल दिया था। जिसके बाद पूरे मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा किया था। संजय जायसवाल ने अपने ही सरकार के ऊपर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि उनके घर को उड़ाने की पूरी साजिश रची गई थी। उन्होंने इसके लिए प्रशासन को जिम्मेवार बताते हुए कहा था कि प्रशासन की ओर जिस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए थी उस तरह की कार्रवाई नहीं की गई।