Patna hotel attack : पटना में ठंडा चावल और कम नमक वाली दाल परोसे जाने पर बवाल, ग्राहक ने होटल संचालक का सिर फोड़ा सुप्रीम कोर्ट ने सम्राट चौधरी के खिलाफ दायर PIL किया खारिज, बिहार BJP का ऐलान- "यतो धर्मस्ततो जयः"..."सत्यमेव जयते" CM योगी के मंत्री ओपी राजभर का दावा- बिहार में बनेगी लालू के बेटे तेजस्वी की सरकार, हार रही NDA Bihar Election 2025: दूसरे चरण के चुनाव से पहले बिहार में चार लाख सुरक्षाकर्मी तैनात, ऐसे होगी विशेष निगरानी Bihar Politics: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले आरजेडी को बड़ा झटका, इस नेता ने थामा बीजेपी का दामन Bihar Politics: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले आरजेडी को बड़ा झटका, इस नेता ने थामा बीजेपी का दामन Jawaharlal Nehru Stadium : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की जगह बनेगी 102 एकड़ की ‘स्पोर्ट्स सिटी’, कतर-ऑस्ट्रेलिया मॉडल पर होगा निर्माण Government Schools: बिहार के स्कूलों में बदल गया यह नियम, इस दिन से होगा लागू; जानें पूरी खबर Bihar Election 2025: चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्नाटक पुलिस के कांस्टेबल की मौत, सीने में तेज दर्द हुआ और चली गई जान Bihar Election 2025: चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्नाटक पुलिस के कांस्टेबल की मौत, सीने में तेज दर्द हुआ और चली गई जान
12-Jun-2021 09:01 AM
PATNA : एडवांटेज केयर के वर्चुअल डायलॉग सीरीज के छठवें एपिसोड में उद्योग और व्यापार जगत पर बात होगी। इस क्षेत्र में कोरोना महामारी के असर पर विशेषज्ञ कार्यक्रम में अपनी बात रखेंगे। चर्चा का विषय रखा गया है, 'कोरोना वायरस संकट नौकरियों और काम के भविष्य को फिर से परिभाषित कर रहा है।' कार्यक्रम रविवार 13 जून को शाम 4 बजे से पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा.
एडवांटेज केयर के संस्थापक खुर्शीद अहमद ने बताया कि चर्चा में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड के पूर्व बिजनेस हेड, वीडियोकोन के पूर्व सीईओ व सीएमएस जंक्शन के डायरेक्टर व प्रमोटर चंद्रमणि सिंह(दिल्ली), इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ के वरीय कंसल्टेंट मनोविज्ञान, सर गंगा राम हॉस्पिटल के इंस्टीट्यूट फॉर साइकेट्री एंड वीहेवीयरल साइंसेज की वाइस चेयरपर्सन व मैक्स हॉस्पिटल की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. रोमा कुमार, एवीपी की मेहनाज परवीन(गुड़गांव), प्रभात खबर अखबार के मार्के टिंग के नेशनल हेड पंकज बलवरियार(नोएडा) और पिज्जा हट एशिया पेसिफिक की चीफ पीपल ऑफिसर संचिता सिंह(सिंगापुर) शामिल होंगी. चंद्रमणि सिंह, संचिता सिंह, पंकज बलवरियार और मेहनाज परवीन पटना के ही रहनेवाले हैं. कार्यक्रम की मॉडरेटर टीवी एंकर अफशां अंजूम होंगी। कार्यक्रम को जूम और यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकता है।
खुर्शीद अहमद के अनुसार कोई भी व्यक्ति देश और दुनिया के किसी भी कोने से निर्धारित समय पर निःशुल्क इस चर्चा को देख सकता है। वो विशेषज्ञों से सवाल भी पूछ सकते हैं। खुर्शीद अहमद ने बताया कि कोरोना महामारी का असर चहुंओर पड़ा है। इससे उद्योग और व्यापार जगत भी अछूता नहीं रहा। देश और दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। फैक्ट्रियों में उत्पादन बंद है। व्यापारिक गतिविधियां पिछले डेढ़ साल से बुरी तरह प्रभावित हुआ हैं। इसका असर आम लोगों पर भी पड़ा है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, सिर्फ इस वर्ष भारत में एक करोड़ लोगों की नौकरी चली गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल 14 करोड़ लोगों की नौकरी महामारी की वजह से चली गई। होटल, एयरवेज, आईटी, ऑटो, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि सभी क्षेत्रों में मांग में भारी कमी आई है। देश में आयोजन नहीं हो रहे हैं। ऐसे में इवेंट्स कंपनियां के पास काम नहीं है। इसका असर उसके कर्मियों पर पड़ रहा है। शॉपिंग सेंटर्स एसोसिएशन के मुताबिक अप्रैल 2021 मध्य में ही उद्योग के कारोबार में 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। पिछले वर्ष 60 प्रतिशत प्रवासियों की वापसी हुई, जिसमें बिहार में 15 लाख, पश्चिम बंगानल में 13.89 लाख और उत्तर प्रदेश में 32.49 लाख शामिल है। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के अनुसार लॉकडाउन के दौरान कुल 1.04 करोड़ प्रवासी वापस चले गए।
यह चर्चा इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन (EEMA) द्वारा समर्थित है। इस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लेखक और निर्देशक रोशन अब्बास हैं। EEMA पंजीकृत कंपनियों, संस्थानों और पेशेवरों का एक स्वायत्त, गैर-लाभकारी निकाय है जो भारत के आयोजनों और अनुभवात्मक मार्केटिंग उद्योग के भीतर काम करता है। खुर्शीद अहमद ने बताया कि पिछले रविवार को भी इस तरह की चर्चा हुई थी, जो काफी सफल रहा। लोगों ने काफी सराहा। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया था। जिसमें देश के नामचीन लोग हिस्सा लिए थे। 23 हजार लोग कार्यक्रम से सीधे जुड़े जबकि प्रिंट, इलेट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से 60 लाख लोेगों ने कार्यक्रम में हुई चर्चा के बारे में पढ़ा और जाना।
आपको बता दें कि एडवांटेज केयर की स्थापना एडवांटेज सपोर्ट के अंतर्गत स्वास्थ्य संबंधी वर्तमान समस्या को देखते हुए इसी वर्ष किया गया है। एडवांटेज ग्रुप ने सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व) के लिए एडवांटेज सपोर्ट की स्थापना वर्ष 2007 में की थी। प्रसिद्ध सर्जन डॉ. ए.ए. हई एडवांटेज सपोर्ट के अध्यक्ष हैं। खुर्शीद अहमद एडवांटेज सपोर्ट के सचिव हैं। वहीं ट्रस्टी के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सैयद सबा करीम, भारती भवन के प्रकाशक एवं वितरक संजीब बोस, शिक्षाविद प्रो. सैयद नफीस हैदर, वरिष्ठ पत्रकार संजय सलील, डॉ. रंजना कुमारी, चेयरपर्सन ऑफ वीमेन पावर कनेक्ट, शिक्षाविद सैयद सुल्तान अहमद, फैजान अहमद, डॉ. परवेज अख्तर, रिटायर्ड डीआईजी, ओवियन चेलवेन, राजीव रंजन और चंद्रमणि सिंह शामिल हैं।
एडवांटेज ग्रुप 29 साल पुरानी कंपनी है, जो पीआर, विज्ञापन, पब्लिक अफेयर, इवेंट्स, एक्टिवेशन आदि क्षेत्र में सक्रिय है। कोविड महामारी में एडवांटेज केयर ने काफी काम किया। कई लोगों को अस्पताल में बेड दिलवाने में मदद की, ऑक्सीजन की व्यवस्था की। दो एंबुलेंस भी मुफ्त में शहरवासियों को उपलब्ध कराया है, अबतक 20 लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाया है। यही नहीं, एडवांटेज केयर अस्पताल में भर्ती मरीज के 6000 परिजनों एवं जरूरतमंदों को खाना खिला चुके हैं। एडवांटेज केयर लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक बना रही है और अबतक 100 लोगों का टीकाकरण करवा चुकी है।