ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान

NTCA ने आदमखोर बाघ को देखते ही मारने का दिया आदेश, अबतक कई लोगों की ले चुका है जान

NTCA ने आदमखोर बाघ को देखते ही मारने का दिया आदेश, अबतक कई लोगों की ले चुका है जान

07-Oct-2022 02:00 PM

BAGAHA : बगहा में आदमखोर हो चुके बाघ को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया गया है। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी यानी NTCA ने यह आदेश जारी किया है। बिहार के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने आदमखोर बाघ को मारने के लिए NTCA को पत्र लिखा था। जिसपर NTCA ने बाघ देखते ही मारने का आदेश दे दिया है। करीब ढाई महीने से वीटीआर के रिहायशी इलाकों में घूम रहा आदमखोर बाघ अबतक 8 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। पिछले कई दिनों से वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा है।


दरअसल, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे रिहायशी इलाके में पिछले ढाई महीने से बाघ की चहलकदमी देखी जा रही है। आदमखोर हो चुका बाघ लगातार इलाके के लोगों को अपना शिकार बना रहा है। आदमखोर बाघ अबतक 8 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। इलाके के लोग बाघ के हमले से काफी भयभीत हैं। कितने ही लोग अपना घर छोड़कर पलायन कर चुके हैं। पिछले 25 दिनों से स्थानीय लोगों के साथ साथ वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन बाघ लगातार लुकाछिपी का खेल खेल रहा है।


ग्रामीणों समेत वन विभाग की टीम में शामिल करीब चार सौ लोग बाघ को दिनरात तलाश कर रहे हैं। हैदराबाद से आई टीम ने बाघ पर स्पेशल ट्रेंकुलाइजर गन का भी इस्तेमाल किया लेकिन वह भाग निकला था। बाघ के डर से ग्रामीण रातजगा कर रहे हैं और खेतों में जाना चक छोड़ दिया है। वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत कर रही लेकिन बाघ बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा है।


इस बीच गुरुवार रात बाघ ने एक बच्ची को अपना शिकार बनाया। जबकि शुक्रवार की सुबह शौच के लिए घर से निकले युवक को भी बाघ ने मार डाला है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा और वन विभाग की तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ की। बिहार के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन पीके गुप्ता ने एनटीसीए को पत्र लिखकर बाघ को मारने का आदेश मांगा था। जिसपर एक्शन लेते हुए नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी ने बाघ को मारने के आदेश दे दिए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वन विभाग की टीम जल्द ही आदमखोर हो चुके बाघ को मौत की नींद सुला देगी।