ब्रेकिंग न्यूज़

महागठबंधन में नहीं सुलझ पाया है सीट बंटवारे का फॉर्मूला, कांग्रेस ने जारी की कैंडिडेट के नाम की पहली लिस्ट, इतने नेता शामिल AIMIM में टिकट बंटवारे को लेकर बवाल, प्रदेश अध्यक्ष पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप BIHAR ELECTION 2025: बेतिया में कांग्रेस के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय का विरोध, टिकट बंटवारे में अनदेखी का आरोप BIHAR ELECTION 2025: बड़हरा से RJD ने रामबाबू सिंह पर जताया भरोसा, सिंबल मिलते ही क्षेत्र में जश्न Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया नामांकन, बिहार चुनाव में दिखाएंगे ताकत Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया नामांकन, बिहार चुनाव में दिखाएंगे ताकत Bihar Election 2025: बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, RLJP चीफ पशुपति पारस का बड़ा एलान Bihar Election 2025: बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, RLJP चीफ पशुपति पारस का बड़ा एलान

अबकी बार भी मोदी सरकार: विपक्ष पर BJP का हमला, अविश्वास प्रस्ताव के बाद PM मोदी के भाषण से हताश है विपक्ष: ऋतुराज

अबकी बार भी मोदी सरकार: विपक्ष पर BJP का हमला, अविश्वास प्रस्ताव के बाद PM मोदी के भाषण से हताश है विपक्ष: ऋतुराज

12-Aug-2023 08:04 PM

By ARYAN SHARMA

PATNA: देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन रही है और एक बार फिर 2024 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने फर्स्ट बिहार से बातचीत करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर जिस तरह से विपक्ष के नेता टीका टिप्पणी कर रहे हैं उससे साफ प्रतीत होता है कि अविश्वास प्रस्ताव के बाद प्रधानमंत्री के भाषण से वह पूरी तरह से हताश हो गए हैं। 


अब विपक्षी नेताओं के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिस पर वह बहस करें या फिर डिबेट करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अविश्वास प्रस्ताव के संबोधन में यह साफ कर दिया कि उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए क्या कुछ किया है और आगे क्या करने वाले हैं। विपक्ष के नेताओं ने जिस तरह से अविश्वास प्रस्ताव लाया वह पूरी तरह से आधारहीन था। उसके बावजूद भी जो टीका टिप्पणी कर रहे हैं वो समझ लें कि 2024 में फिर एनडीए की सरकार बन रही है। पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि आज के तथाकथित I.N.D.I.A गठबंधन में जिस भी पार्टी को देख लीजिए, चाहे वो कांग्रेस हो, राजद, जदयू, सपा, आप, टीएमसी, शिवसेना (यूबीटी) या एनसीपी (शरद पवार गुट) हो,  इन सभी में वंशवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की जड़ें बरगद के समान गहरी हैं। जब कोई कंपनी दिवालिया हो जाती है तो फिर नाम बदलकर आती है ऐसी ही स्थिति इनकी है नाम सिर्फ बदला है पर इसमें वही दल हैं, जिन्हें देश के युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं, बल्कि अपने बेटे, बेटी, दामाद और आगामी पीढ़ियों की चिंता है। 


ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि विपक्ष ये सहन नहीं कर पा रहा है कि कैसे एक गरीब परिवार से निकल कर भारतीय जनता पार्टी का एक आम कार्यकर्ता विश्व के सबसे बड़े और पुराने लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रधान की कुर्सी पर बैठ कर अनवरत सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण हेतु समर्पित भाव से कार्य कर रहा है।I.N.D.I.A गठबंधन के दलों में वंशवाद और भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहराई तक समा चुकी है कि वो मानसिक तौर पर इस सत्य को पचा नहीं पा रही है कि विगत 9 वर्षों से उनके परिवार से बाहर का कोई सदस्य देश का प्रधानमंत्री है ।