Sarkari Naukri: बिहार के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 218 पदों पर इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू; सैलरी 1,31,000 तक ट्रोलर्स के टारगेट पर होते हैं ज्यादातर मुस्लिम क्रिकेटर्स? Mohammed Shami ने किया खुलासा.. पूर्णिया में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, कार्रवाई की मांग ISM पटना में खेल सप्ताह का शुभारंभ, 'Pinnacle' में 25 टीमें ले रही हैं भाग कटिहार के बरारी में NDA का शक्ति प्रदर्शन, विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे सभी घटक दलों के दिग्गज PURNEA: बेलगाम ट्रक ने 12 साल के छात्र को कुचला, मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा BIHAR CRIME : रेल लाइन के पास मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस Samrat chaudhary: विकास को लेकर एक्टिव है NDA सरकार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किए बड़े ऐलान PATNA MURDER : पटना में एक और बच्ची का शव बरामद, लोगों ने किया सड़क पर बवाल बक्सर से शुरू हुई 'सनातन जोड़ो यात्रा', विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा..जाति और वोट के नाम पर ना बँटे समाज
05-Dec-2022 03:14 PM
PATNA : सोशल मीडिया पर टीचिंग स्किल दिखाने के कारण चर्चित बन चुके खान सर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हालांकि खान सर इस बार एक विवाद में घिर गए हैं। दरअसल ,खान सर का एक छोटा सा वीडियो क्लिप शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें घेरा है। खासतौर पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने खान सर का एक छोटा सा वीडियो क्लिप शेयर करते हुए बिहार पुलिस से एक्शन की मांग की है।
दरअसल खान सर इस बार अब्दुल्ला और सुरेश के चक्कर में फस गए हैं। पढ़ाने की अपनी अलग शैली के कारण चर्चा में रहने वाले खान सर ने एक क्लास के दौरान द्वंद समास के बारे में छात्रों को समझा रहे हैं, इसी दौरान उन्होंने सुरेश और अब्दुल्ला नाम के दो व्यक्तियों का उदाहरण देते हुए अपने अंदाज में छात्रों को द्वंद समास के बारे में समझाया और यही टीचिंग स्किल अब खान सर को विवाद में ले आया है।
इसको लेकर, सुप्रिया श्रीनेत ने ट्विट करते हुए लिखा है कि, 'घटिया निहायत ही घटिया - इसे गिरफ़्तार करना चाहिए और जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए - कि क्या बन रहे हैं हम?, वहीं,एक अन्य यूजर ने लिखा है क, ' अच्छे अध्यापक हैं। लेकिन गलत बता रहे हैं। खान सर द्वंद्व समास के बारे में विद्यार्थियों को गलत जानकारी दे रहे हैं। यह उदाहरण यमक अलंकार में तो दिया जा सकता है, लेकिन द्वंद्व समास में कभी नहीं। मां-बाप, बेटा-बेटी, लोटा-डोरी आदि में द्वंद्व समास है। एक अन्य यूजर ने यह लिखा है कि कितनी मुर्खता का परिचय दे रहे हैं , इतने बढ़िया टीचर को यह शोभा नहीं देता। जबकि अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि, ' इसे नीचता की हद कहते हैं। ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं। इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए।'
वही, कुछ लोग खान सर के इस वीडियो पर समर्थन करते हुए यह भी कहते दिख रहे हैं कि, सुप्रिया श्रीनेत कहना क्या चाहती है कि,'अमेरिका में9/11 के दिन "जहाज उड़ानेवाले" लोगों में "अब्दुल"नही "सुरेश" था? यानी कि वो भी "भगवा आतंकवाद" था? तो फिर मनमोहन सिंह के सरकार ने 2011 में अमेरिका द्वारा "ओसामा जी" (दिग्विजयजी के) कत्ल किये जाने की निंदा क्यों नही की थी। एक अन्य यूजर ने भी खान सर का समर्थन करते हुए लिखा है कि, ... क्या ये अभिव्यक्ती स्वातंत्र नही है? वो ऐक सामाजिक सत्य ही तो बोल रहा है। कहाँ कोई ईलजाम लगाया है। क्या भारत मे ऐसी सोच नही बनी बैठी है आम आदमी के दिमाग मे?
गौरतलब हो कि, खान सर पहले भी विवाद में रहे हैं। उस दौरान खान सर पर रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के खिलाफ छात्रों के विरोध के बाद फैली हिंसा को भड़काने का आरोप लगा था, जिसमें बिहार पुलिस द्वारा केस भी दर्ज किया गया था। अब खान सर इस नई वीडियो से एक बार फिर चर्चा में है।