Bihar Crime News: बिहार में सिपाही बहाली पेपर लीक का आरोपी अरेस्ट, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का है करीबी; दो साल से था फरार Bihar Crime News: बिहार में सिपाही बहाली पेपर लीक का आरोपी अरेस्ट, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का है करीबी; दो साल से था फरार Khan Sir: स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच पटना के इस थाने में क्यों पहुंच गए खान सर? होने लगी यह चर्चा Khan Sir: स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच पटना के इस थाने में क्यों पहुंच गए खान सर? होने लगी यह चर्चा Bihar Crime News: बिहार में लापता कोचिंग टीचर का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में लापता कोचिंग टीचर का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Patna Crime News: पटना में PMCH के ट्रॉली ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका Patna Crime News: पटना में PMCH के ट्रॉली ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका Bihar News: बिहार में सरकारी चावल की कालाबाजारी, गोदाम से 350 मीट्रिक टन चावल गायब; बोरियों में निकलीं ईंटें Bihar Politics: ‘अफीम की खेती करते हैं, उनको सांसद नहीं मानता’ गोपाल मंडल का JDU सांसद अजय मंडल पर नया आरोप
27-Nov-2023 09:15 AM
By First Bihar
PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी माने जाने वाले और उनके परिवार के काफी करीब कहे जाने वाले पार्टी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह लगातार सोशल मीडिया नीतीश कुमार पर हमला बोलते रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने एक बार फिर फेसबुक पोस्ट के जरिए सीएम नीतीश कुमार को लेकर इशारों ही इशारों में बड़ी बात कह डाली है।
दरअसल, आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इशारों-इशारों में निशाने पर लेते रहते हैं। नया पोस्ट उन्होंने रविवार की रात किया है। इसमें वे लोजपा ( रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान के साथ दिख रहे हैं। दोनों नेता हंसते- मुस्कुराते हुए भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि- आज का यह फ़ोटो जो आदरणीय चिराग़ पासवान जी के साथ का है, यह एक शादी समारोह का है।जिसे हनुमान चालीसा पढ़ते हुए बहुत ही डरते- सहमते पोस्ट करना पड़ रहा है।
इसके आगे खुद के हनुमान चालीसा पढ़ने की कारण स्पष्ट करते हुए लिखा है कि कुछ महीने पूर्व मैंने एक केंद्रीय मंत्री जी के साथ सरकारी कार्यक्रम का फोटो पोस्ट किया था, जिसे देखते के साथ ही साहब जी का ब्रह्मांड जो पहले से ही गड़बड़ चल रहा था और भी चना जोर गर्म हो गया था। क्योंकि विपक्षी नेताओं के साथ पेंग बढ़ाना साहब जी का जन्मसिद्ध अधिकार के साथ कॉपीराइट भी है। अगरचे दुसरा कोई भी व्यक्ति ऐसी हिमाकत किया तो वो बीजेपी का agent माना जायेगा। !!आप जरा जान लीजिए भूलिए मत!!
मालूम हो कि,महागठबंधन की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सार्वजनिक रूप से सुनील कुमार सिंह से कहा था कि 'आप अमित शाह के संपर्क में हैं, भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। ऐसा मत कीजिए, लालू जी के करीबी हैं। इन्हीं के साथ रहिए।' इसके बाद सुनील कुमार सिंह ने कहा था कि वे सहकारिता से जुड़े एक सरकारी आयोजन में अमित शाह से मिले थे। तब सुनील सिंह ने यह भी कहा था कि वे `लालू प्रसाद का साथ कभी नहीं छोड़ सकते। यहां यह भी बता दें कि सुनील कुमार सिंह की मुंहबोली बहन राबड़ी देवी हैं। वे हर साल उनसे राखी बंधवाने जाते हैं।
आपको बताते चलें कि, सुनील कुमार सिंह का यह ताजा पोस्ट इसलिए चर्चा में है कि उसमें चिराग पासवान के साथ वाला फोटो है। चिराग पासवान ने कई सीटों पर भाजपा के साथ मिलकर पिछले विधान सभा चुनाव में नीतीश नुकसान पहुंचाया था। ऐसी चर्चा है कि चिराग पासवान विधान सभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार की पार्टी को कमजोर करने की भरसक कोशिश की। दूसरी तरफ सुनील कुमार सिंह की पार्टी आरजेडी की दोस्ती नीतीश कुमार की पार्टी आरजेडी के साथ है। इसके बावजूद सुनील कुमार सिंह, नीतीश कुमार पर व्यंग्य छोड़ने से बाज नहीं आ रहे !