ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: "न पार्टी, न सिंबल..." फिर भी सिल गया कुर्ता और पक गई सियासी मिठाई, ‘छोटे सरकार’ के नामांकन की तैयारी पूरी पाकिस्तानी PM के सामने ट्रंप ने कर दी Narendra Modi की तारीफ, कहा "भारत महान देश, मेरे अच्छे दोस्त मोदी का काम शानदार.." रणजी ट्रॉफी में बिहार की ओर से धमाल मचाते नजर आएंगे Vaibhav Suryavanshi, मिली यह विशेष जिम्मेदारी Upcoming Releases: दिवाली वीक में फिल्मी तड़का, ओटीटी और सिनेमा घरों में होगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट, जाने कब और कौन सी मूवी होगी रिलीज Bihar Election 2025: BJP के चाणक्य खुद उतरेंगे मैदान में, आखिर तीन दिनों तक क्यों करेंगे कैंप; अंदरखाने यह चर्चा तेज Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव फिर राघोपुर से आजमाएंगे किस्मत, इस दिन करेंगे नामांकन; महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा आज? Parlour Stroke Syndrome: सुंदरता की चाह में स्वास्थ्य से न हो समझौता Bihar Election 2025: RJD नेता ने इशारों ही इशारों में दिया अलग राह तलाशने के संकेत, कांग्रेस ने कहा - आंखों में पानी लेकर बुझाएं आग Bihar Weather: मानसून के जाते ही बिहार में ठंड की जोरदार एंट्री, इस बार टूटेगा कई दशकों का रिकॉर्ड BETTIAH: दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा गया, बैटरी चोरी का आरोप, वीडियो वायरल

'आप जरा जान लीजिए भूलिए मत ...', लालू के करीबी का नीतीश पर गहरा तंज ... विपक्षी नेताओं के साथ पेंग बढ़ाना साहब जी का जन्मसिद्ध अधिकार

'आप जरा जान लीजिए भूलिए मत ...', लालू के करीबी का नीतीश पर गहरा तंज ...  विपक्षी नेताओं के साथ पेंग बढ़ाना साहब जी का जन्मसिद्ध अधिकार

27-Nov-2023 09:15 AM

By First Bihar

PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी माने जाने वाले और उनके परिवार के काफी करीब कहे जाने वाले पार्टी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह लगातार सोशल मीडिया नीतीश कुमार पर हमला बोलते रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने एक बार फिर फेसबुक पोस्ट के जरिए सीएम नीतीश कुमार को लेकर इशारों ही इशारों में बड़ी बात कह डाली है।


दरअसल, आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इशारों-इशारों में निशाने पर लेते रहते हैं। नया पोस्ट उन्होंने रविवार की रात किया है। इसमें वे लोजपा ( रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान के साथ दिख रहे हैं। दोनों नेता हंसते- मुस्कुराते हुए भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि- आज का यह फ़ोटो जो आदरणीय चिराग़ पासवान जी के साथ का है, यह एक शादी समारोह का है।जिसे हनुमान चालीसा पढ़ते हुए बहुत ही डरते- सहमते पोस्ट करना पड़ रहा है। 


इसके आगे खुद के हनुमान चालीसा पढ़ने की कारण स्पष्ट करते हुए लिखा है कि  कुछ महीने पूर्व मैंने एक केंद्रीय मंत्री जी के साथ सरकारी कार्यक्रम का फोटो पोस्ट किया था, जिसे देखते के साथ ही साहब जी का ब्रह्मांड जो पहले से ही गड़बड़ चल रहा था और भी चना जोर गर्म हो गया था। क्योंकि विपक्षी नेताओं के साथ पेंग बढ़ाना साहब जी का जन्मसिद्ध अधिकार के साथ कॉपीराइट भी है। अगरचे दुसरा कोई भी व्यक्ति ऐसी हिमाकत किया तो वो बीजेपी का agent माना जायेगा। !!आप जरा जान लीजिए भूलिए मत!!


मालूम हो कि,महागठबंधन की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सार्वजनिक रूप से सुनील कुमार सिंह से कहा था कि 'आप अमित शाह के संपर्क में हैं, भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। ऐसा मत कीजिए, लालू जी के करीबी हैं। इन्हीं के साथ रहिए।' इसके बाद सुनील कुमार सिंह ने कहा था कि वे सहकारिता से जुड़े एक सरकारी आयोजन में अमित शाह से मिले थे। तब सुनील सिंह ने यह भी कहा था कि वे `लालू प्रसाद का साथ कभी नहीं छोड़ सकते। यहां यह भी बता दें कि सुनील कुमार सिंह की मुंहबोली बहन राबड़ी देवी हैं। वे हर साल उनसे राखी बंधवाने जाते हैं।


आपको बताते चलें कि, सुनील कुमार सिंह का यह ताजा पोस्ट इसलिए चर्चा में है कि उसमें चिराग पासवान के साथ वाला फोटो है। चिराग पासवान ने कई सीटों पर भाजपा के साथ मिलकर पिछले विधान सभा चुनाव में नीतीश नुकसान पहुंचाया था। ऐसी चर्चा है कि चिराग पासवान विधान सभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार की पार्टी को कमजोर करने की भरसक कोशिश की। दूसरी तरफ सुनील कुमार सिंह की पार्टी आरजेडी की दोस्ती नीतीश कुमार की पार्टी आरजेडी के साथ है। इसके बावजूद सुनील कुमार सिंह, नीतीश कुमार पर व्यंग्य छोड़ने से बाज नहीं आ रहे !