ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: रेलवे ट्रैक पर जा फंसा बेलगाम ट्रक, तीन घंटे तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बाधित IAS Ananya Singh: कौन हैं महिला IAS अफसर 'अनन्या सिंह' जो बंगाल से बिहार आई हैं ? पहले प्रयास में ही UPSC में मिली थी सफलता Bihar minor girl trafficking: बिहार की गरीब लड़कियाँ बन रही हैं मानव तस्करी का शिकार... हरियाणा और राजस्थान में बेच रहे हैं दलाल! Bihar Transfer-Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें.... Bihar News: जमीन कब्जे को लेकर हथियारों से लैस दबंगों का उत्पात, कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल Bihar Transfer-Posting : बिहार के एक SDO ने नौकरी क्यों छोड़ दी..? नीतीश सरकार ने दी स्वैच्छिक सेवानिवृति Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने दो आईएएस अफसरों का किया ट्रांसफर, पश्चिम बंगाल कैडर की इस महिला IAS को दी यह जिम्मेदारी... Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जन सुराज के बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा Rashtriya Janata Dal: बिहार चुनाव से पहले RJD की बड़ी रणनीति, P.hd प्रवक्ताओं की उतार दी फौज! Bihar News: हादसे की शिकार हुई बारात जा रही बस, दो दर्जन से अधिक बाराती घायल; दो की हालत नाजुक

आज से रेल सफर शुरू: एक घंटे में ही बिक गये दिल्ली-पटना ट्रेन के सप्ताह भर के सारे टिकट, पटना से दिल्ली जाना हो तो है विकल्प

आज से रेल सफर शुरू: एक घंटे में ही बिक गये दिल्ली-पटना ट्रेन के सप्ताह भर के सारे टिकट, पटना से दिल्ली जाना हो तो है विकल्प

12-May-2020 06:13 AM

DESK : IRCTC ने कल शाम 6 बजे से जब अपने स्पेशल ट्रेन के टिकटों की बुकिंग शुरू की तो लोग उसकी वेबसाइट पर टूट पडे. आलम ये रहा कि दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेन के तीनों क्लास एसी फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड एसी के टिकट एक घंटे में ही बिक गये. राजेंद्रनगर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन के कुछ सीट रात के 10 बजे तक खाली थे लेकिन अब इस ट्रेन की भी सारी टिकटें एक सप्ताह के लिए फुल हो चुकी हैं. वैसे पटना से दिल्ली जाने का दूसरा विकल्प मौजूद है. 


दिल्ली से पटना आने के लिए मारामारी की स्थिति

IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग ने बता दिया कि दिल्ली से पटना वापस लौटने के लिए किस कदर मारामारी की स्थिति है. रेलवे ने तय किया है कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप के जरिये एक सप्ताह आगे तक का ही टिकट बुक किया जा सकता है.टिकट की बुकिंग शुरू हुई और एक घंटे के भीतर ही दिल्ली से पटना रूट की ट्रेन में कोई सीट खाली नहीं बचा. वेबसाइट पर 18 मई तक की टिकटें बुक हो रही थी. इसमें AC-1, AC-2 और AC-3 की सीट शामिल थीं. सोमवार की शाम सात बजे के बाद किसी श्रेणी में 18 मई तक का कोई सीट खाली नहीं था.


पटना से दिल्ली जाने की भी सारी टिकटें बुक

हालांकि पटना से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में थोड़ा कम मारामारी देखने को मिला. रेलवे ने राजेंद्र नगर से दिल्ली तक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रात के 10 बजे तक राजेंद्र नगर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन में कुछ टिकटें बची हुई थीं. लेकिन 11 बजे तक एक सप्ताह आगे तक की यानि 18 मई तक की सारी टिकट फुल हो चुकी थीं. 

पटना से दिल्ली जाने की दूसरी ट्रेन में है टिकटें

हालांकि पटना से दिल्ली जाने की टिकटें दूसरी ट्रेन में उपलब्ध हैं. रेलवे ने डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेन दानापुर होते हुए जाती है. इस ट्रेन में पर्याप्त संख्या में सीट खाली हैं. 

राजधानी एक्सप्रेस के बराबर है किराया

रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस के माफिक रखा है. चूंकि स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को भोजन नहीं दिया जाना है. लिहाजा उसका पैसा कम कर दिया गया है. दिल्ली-पटना या पटना-दिल्ली रूट पर थर्ड एसी का 1535 रुपए, सेकंड एसी का 2170 और फर्स्ट एसी का 3660 रुपए किराया है. डिब्रूगढ से आने वाली ट्रेन का किराया कुछ कम है. 


सभी रूट पर ट्रेन टिकट के लिए भारी मारामारी

भारतीय रेलवे के अधिकारियों के अनुसार सोमवार की रात सवा नौ बजे तक लगभग 30 हजार पीएनआर जनरेट किया गया था और 54000 से अधिक यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट जारी किया गया था. ये हाल तब है जब ओवर लोड के कारण कई दफे आईआरसीटीसी की वेबसाइट बंद हो गयी.

रेलवे ने कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रेलवे के यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस भी जारी की है. ट्रेन से लेकर स्टेशन तक पर भीड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. नई दिल्ली जंक्शन की बात करें तो सिर्फ पहाड़गंज की तरफ से ही एंट्री मिलेगी. सफर के दौरान यात्रियों को अपने लिए खाना और पानी खुद लाना होगा. यात्रियों को ट्रेन की समय से कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना अनिवार्य होगा. नई दिल्ली स्टेशन से जिनकी ट्रेन है, उन्हें यह भी ध्यान रखना होगा कि स्टेशन पर एंट्री केवल पहाड़गंज साइड से ही मिलेगी.

वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये पहले से ही बताया जा चुका है कि यात्रा के दौरान रेलवे की तरफ से कंबल और तौलिए नहीं दिए जाएंगे. सिर्फ और सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले ही यात्रा कर पाएंगे. यानि वेटिंग और आरएसी वालों को ट्रेन में सवार होने की अनुमति नहीं होगी.  यात्रियों को यात्रा और स्टेशन पर आने के समय फेस कवर या फेस मास्क का उपयोग करना होगा.