MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल
11-Jun-2022 07:14 AM
PATNA: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज यानी 11 जून को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। ये दिन केवल लालू के लिए ही नहीं बल्कि उनके परिवार और उनके समर्थकों के लिए भी काफी खास होने वाला है। इस मौके पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लालू के जन्मदिन की तैयारी तो पिछले कई दिनों से ही शुरू कर दी गई है। पटना के कई इलाकों में उनकी तस्वीरें लगाकर उन्हें गरीबों का मसीहा और भगवान तक बताया जा रहा था तो वहीं लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने लालू पाठशाला खोलने की बात कही थी। भले ही कुछ सालों से आरजेडी सुप्रीमो की तबीयत खराब चल रही है, जिसके कारण वे राजनीति में एक्टिव नहीं रह रहे हैं, लेकिन 90 की दशक में लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री हुआ करते थे और उन्हें राजनीतिक हीरो कहा जाता था।
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव का जन्म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था। जब वे छात्र थे तब से ही उन्हें राजनीति में रुचि थी और तभी उनकी एंट्री पालिटिक्स में हो गई थी। 1 जून 1973 को लालू की शादी राबड़ी देवी से हुई थी। इस समय लालू यादव की उम्र 25 साल जबकि राबड़ी देवी की उम्र केवल 11 साल थी। लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी के दो बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी और सात बेटियां मीशा भारती, रोहिणी आचार्य, चंदा, रागिनी, धन्नू, हेमा और लक्ष्मी हैं।
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, जबकि उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने 3 बार बिहार के सीएम पद के लिए शपथग्रहण किया है। पहली बार मार्च 1990 में लालू बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। तब से लेकर 6 मार्च 2005 तक बिहार में लालू परिवार ने ही राज किया। हालांकि इसी दौरान यानी साल 2000 में नीतीश कुमार केवल 7 दिनों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच हमेशा से 36 का आंकड़ा रहा है। हालांकि साल 2015 में बिहार में लालू यादव और नीतीश कुमार एक साथ नजर आए थे। इस दौरान लालू यादव ने सीएम की कुर्सी के लिए नीतीश कुमार को सपोर्ट भी किया था।
लालू प्रसाद यादव का नाम सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि देशभर में विख्यात है। ऐसे लोग जो राजनीति में इंटरेस्ट नहीं रखते वे लोग भी लालू यादव का नाम जानते हैं और उनके अंदाज़ के दीवाने हैं। दरअसल लालू अपने मजाकिया अंदाज़ के लिए भी जाने जाते हैं। वे एक बेबाक, बुलंद और बेखौफ नेता हैं, जो खुलकर अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ बयानबाजी भी कर देते हैं। इसको लेकर कई बार लालू यादव का मीम भी बनाया गया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। लालू में एक खासियत यह भी है कि वे गरीबों और असहायों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।