Bihar News: पोखर से बरामद हुआ शिक्षक का शव, विवाद के बाद से थे लापता ₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल
16-Jun-2020 07:17 PM
DELHI : बिहार के मधुबनी के एक व्यक्ति ने दिल्ली में हड़कंप मचा दिया. उसने दिल्ली पुलिस को फोन कर कह दिया कि इंडिया गेट पर बम फटने वाला है. पूरी पुलिस परेशान हो गयी. चप्पे की तलाशी ली गयी लेकिन कुछ नहीं निकला. अब पता चल रहा है कि पुलिस में हड़कंप मचाने वाला व्यक्ति शादी न होने से परेशान था. लिहाजा उसने अपना फ्रस्टेशन पुलिस पर ही निकाल दिया.
पुलिस को दी गलत सूचना
दिल्ली पुलिस के DCP डॉ. ईश सिंघल ने बताया कि कल दोपहर बाद एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर खबर दिया कि इंडिया गेट पर 5 मिनट में बम फटने वाला है. खबर मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. कुछ ही मिनटों के भीतर दिल्ली पुलिस के एसीपी, एसएचओ, इमरजेंसी ऑफिसर और पीसीआर की टीम मौके पर पहुंच गयी. बम की सूचना मिली थी लिहाजा कंट्रोल रूम, बम निरोधक दस्ता, वाटर बॉजर और फायर टेंडर को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने उस पूरे इलाके में चप्पा चप्पा छान मारा फिर पता चला कि गलत सूचना देकर परेशान किया गया था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शादी न होने के कारण मानसिक तनाव का सामना कर रहे एक व्यक्ति ने ये हरकत की थी. फर्जी खबर देने वाले व्यक्ति की पहचान राकेश मेहता के रूप में हुई है. उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरीदाबाद के दीपाली एंक्लेव से गिरफ्तार किया है. राकेश मेहता मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिले के शारघाट गांव का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद में रहकर मजदूरी कर रहा था.
काफी देर तक परेशान रही पुलिस
इंडिय़ा गेट और आस पास के इलाके की छानबीन में कुछ भी हासिल नहीं होने के बाद पुलिस ने बम के बारे में फर्जी सूचना देने वाले से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन उसने मोबाइल उठाना बंद कर दिया. हालांकि पुलिस के पास उसका मोबाइल नंबर था लिहाजा मोबाइल फोन की ट्रैकिंग शुरू की गयी. पुलिस की छानबीन में युवक का पता दिल्ली के गोविंदपुरी में कालकाजी का मिला. वहां पहुंचने पर पता लगा कि वह 5-6 माह पहले ही यहां से जा चुका है.
मोबाइल की लोकेशन के आधार पर राकेश मेहता के हरियाणा के फरीदाबाद के विनय नगर में होने की जानकारी मिली. दिल्ली पुलिस विनय नगर पहुंची, लेकिन वहां भी वह नहीं मिला. इसके बाद लगातार उसके फोन को ट्रेस कर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे मंगलवार की सुबह फरीदाबाद के दीपाली एंक्लेव के गली नंबर-5 के मकान संख्या 715 से गिरफ्तार कर लिया.
शादी नहीं होने से मानसिक तौर पर था परेशान
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि 40 वर्ष उम्र होने पर भी उसकी शादी नहीं हुई. इसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान था. कल शराब के नशे में उसने पुलिस को बम होने की फर्जी सूचना दी थी.