Bihar Politics: ‘चुनाव आयोग खुद राजनीतिक पार्टी बन गया है’ VIP चीफ मुकेश सहनी का EC पर तंज Bihar Politics: ‘चुनाव आयोग खुद राजनीतिक पार्टी बन गया है’ VIP चीफ मुकेश सहनी का EC पर तंज बिहार में 15 दिनों तक चला ऑपरेशन नया सवेरा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग में फंसे 112 लोग कराये गये मुक्त, 50 मानव तस्कर भी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में सरेआम पिस्टल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट Patna Crime News: पटना में सरेआम पिस्टल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट Bihar News: रेरा में अब आपकी मर्जी से होगा फैसला, मध्यस्थता के लिए मिलेगा विकल्प; लागू हुई नई व्यवस्था Bihar News: रेरा में अब आपकी मर्जी से होगा फैसला, मध्यस्थता के लिए मिलेगा विकल्प; लागू हुई नई व्यवस्था बिहार में उद्यमिता क्रांति: हर विचार बन रहा कारोबार, हजारों युवाओं को मिला संबल Blue drum murder: नीले ड्रम से युवक की लाश मिलने से सनसनी, शव को गलाने के लिए डाला नमक; पत्नी-बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता Blue drum murder: नीले ड्रम से युवक की लाश मिलने से सनसनी, शव को गलाने के लिए डाला नमक; पत्नी-बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता
02-Jul-2023 09:19 PM
By First Bihar
PATNA: पटना के आईएमए हॉल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर डॉ. भारती कश्यप को डॉ.ए.के.एन.सिन्हा IMA राष्ट्रीय सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। 32 वर्षों से नेत्रदान अभियान एवं दृष्टि सुरक्षा अभियान चला रही डॉ. भारती कश्यप को पटना हाईकोर्ट के जस्टिस राजीव रंजन ने सम्मानित किया।
बता दें कि इससे पहले 8 मार्च 2018 को भारत के राष्ट्रपति ने नारी शक्ति पुरस्कार से डॉ. भारती कश्यप को सम्मानित किया था। झारखंड के आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया है। डॉ. भारती कश्यप पिछले 10 वर्षों से झारखण्ड में सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन के लिए प्रयासरत हैं।
झारखण्ड देश का पहला राज्य जहाँ वीमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए एवं स्वास्थ्य विभाग झारखण्ड द्वारा प्रजनन क्षमता वाली चिन्हित महिलाओं के निर्धारित लक्ष्य पर काम कर 50 प्रतिशत के करीब लक्ष्य की प्राप्ति हुई है। देश का पहला राज्य जहाँ 13 सरकारी बड़े अस्पतालों में सर्वाइकल कैंसर के पहचान एवं प्री कैंसर की उपचार की मशीनें लगी है। 2022 से ब्रेस्ट कैंसर उन्मूलन अभियान की भी शुरुआत हुई।
नेत्रदान अभियान बिहार और झारखंड के पहले कॉर्निया प्रत्यारोपण का श्रेय डॉ भारती कश्यप और उनके पति डॉ बी पी कश्यप को जाता है. उन्होंने बिहार और झारखंड का सबसे सक्रिय आई बैंक कश्यप मेमोरियल आई बैंक की स्थापना की। नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत उन्होंने सरकारी स्कूल के 20 लाख से ज्यादा बच्चों की जांच की, चश्मा दिया और मोतियाबिंद से ग्रसित स्कूल छोड़ चुके बच्चों का ऑपरेशन कर उन्हें दुबारा स्कूल की पढ़ाई शुरू कराई।
• झारखंड की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ भारती कश्यप को पेशे के साथ-साथ सामाजिक कार्यों की वजह से भी जाना जाता है.
• बहुआयामी व्यक्तित्व वाली डॉ भारती कश्यप देश की महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.
डॉ भारती कश्यप के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य:
8 मार्च 2018 को भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित डॉ भारती कश्यप ने झारखंड के आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.
सर्वाइकल कैंसर मुक्त झारखंड अभियान के लिए झारखंड मोड्यूल बनाया और सरकार से लागू कराया
उन्होंने डब्ल्यू.एच.ओ. के सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन नीति 2030 के तीसरे भाग को अपनाया और व्यवहारिक झारखंड मोड्यूल बनाया, जिसका आसानी से पालन किया जा सकता है और इसके माध्यम से झारखण्ड राज्य में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लक्ष्य का 50% 2021-22 में प्राप्त किया.
विजन फॉर झारखंड अभियान
उन्होंने रांची में एनएबीएच मान्यता प्राप्त सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल की स्थापना की, जिसके माध्यम से उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले झारखंड के 20 लाख से अधिक गरीब और आदिवासी बच्चों की मुफ्त नेत्र चिकित्सा की है. मोतियाबिंद से ग्रसित सैकड़ों बच्चों का मुफ्त ऑपरेशन कर दोबारा स्कूल भेजा है. उनके द्वारा स्थापित कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल को झारखंड में सबसे ज्यादा नेत्र प्रत्यारोपण एवं रेटीना यानी आंखों के पर्दे की सर्जरी करने के लिए जाना जाता है.