ब्रेकिंग न्यूज़

क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए.. Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए.. Bihar Top 10 News: गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी स्कूल में लगा जिन्ना जिंदाबाद का नारा, NEET छात्रा कांड में पीड़ित परिवार ने लगाया गंभीर आरोप ‘तेजस्वी यादव के युवा सोच से सफलता के शिखर पर पहुंचेगी RJD’, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले मुकेश सहनी ‘तेजस्वी यादव के युवा सोच से सफलता के शिखर पर पहुंचेगी RJD’, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले मुकेश सहनी

सवा 3 लीटर शराब मिलने पर कोर्ट ने सुना दी 6 साल की सजा, साथ में एक लाख का आर्थिक दंड

सवा 3 लीटर शराब मिलने पर कोर्ट ने सुना दी 6 साल की सजा, साथ में एक लाख का आर्थिक दंड

18-Mar-2024 08:35 PM

By HARERAM DAS

 BEGUSARAI: सवा 3 लीटर शराब मिलने पर उत्पाद कोर्ट ने 6 साल की सजा सुनाई साथ में एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया। एक्साइज कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सुनील कुमार चौबे ने एक्साइज केस नंबर 367 सी /2017 की आज सुनवाई की।


इस मामले के आरोपित बखरी थाना के बखरी बाजार निवासी हरिबंधु प्रसाद गुप्ता को शराबबंदी में अवैध शराब व्यवसाय करने में के जुर्म में बिहार मद् निषेध अधिनियम की धारा 30 ए में दोषी पाया। सजा के बिंदु पर सुनवाई के बाद एक्साइज कोर्ट ने आरोपित को 6 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही एक लाख का जुर्माना भी लगाया।


 जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर 4 महीने का साधारण कारावास की सजा आरोपित को भुगतनी होगी। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक शंभू रजक और पंकज कुमार वर्मा ने कुल पांच गवाहों की गवाही कराई। हरिबंधु प्रसाद गुप्ता पर यह आरोप है कि 15 अक्टूबर 2017 को शाम 7:00 बजे बखरी थाने की पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी की बखरी बाजार वार्ड नंबर 12 में आरोपित हरि बंधु प्रसाद गुप्ता अपने घर में अंग्रेजी शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर बखरी पुलिस द्वारा आरोपित के यहां छापेमारी की गई जहां 9 बोतल अंग्रेजी शराब यानि कुल 3 लीटर 375 एमएल शराब बरामद की गई। बता दें कि आरोपित पर शराब के दो और मामले अभी न्यायालय में चल रहा है। 


 BEGUSARAI: सवा 3 लीटर शराब मिलने पर उत्पाद कोर्ट ने 6 साल की सजा सुनाई साथ में एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया। एक्साइज कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सुनील कुमार चौबे ने एक्साइज केस नंबर 367 सी /2017 की आज सुनवाई की।


इस मामले के आरोपित बखरी थाना के बखरी बाजार निवासी हरिबंधु प्रसाद गुप्ता को शराबबंदी में अवैध शराब व्यवसाय करने में के जुर्म में बिहार मद् निषेध अधिनियम की धारा 30 ए में दोषी पाया। सजा के बिंदु पर सुनवाई के बाद एक्साइज कोर्ट ने आरोपित को 6 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही एक लाख का जुर्माना भी लगाया।


 जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर 4 महीने का साधारण कारावास की सजा आरोपित को भुगतनी होगी। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक शंभू रजक और पंकज कुमार वर्मा ने कुल पांच गवाहों की गवाही कराई। हरिबंधु प्रसाद गुप्ता पर यह आरोप है कि 15 अक्टूबर 2017 को शाम 7:00 बजे बखरी थाने की पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी की बखरी बाजार वार्ड नंबर 12 में आरोपित हरि बंधु प्रसाद गुप्ता अपने घर में अंग्रेजी शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर बखरी पुलिस द्वारा आरोपित के यहां छापेमारी की गई जहां 9 बोतल अंग्रेजी शराब यानि कुल 3 लीटर 375 एमएल शराब बरामद की गई। बता दें कि आरोपित पर शराब के दो और मामले अभी न्यायालय में चल रहा है।