मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
17-Apr-2024 07:09 AM
By First Bihar
PATNA : रामनवमी को देखते हुए पटना का महावीर मंदिर श्रद्धालुओं के लिए सजकर तैयार है।बुधवार तड़के 2.15 बजे से भक्तों के प्रसाद चढ़ाने और दर्शन करने का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार की रात्रि 12 बजे तक यह कार्यक्रम चलेगा। इस दौरान करीब चार लाख से ज्यादा भक्तों के आने का अनुमान है। वहीं, वीर कुंवर सिंह पार्क से महावीर मंदिर तक लगभग तीन किलोमीटर लंबी लाइन नजर आ रही है। मंदिर पहुंचने तक पूरे मार्ग में पंखा और लाइट की व्यवस्था की गई है।
वहीं, महावीर मंदिर तक आने के लिए भक्तों को वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी द्वार से प्रवेश दिया जा रहा है।वीर कुंवर सिंह पार्क के भीतर लगभग एक किलोमीटर से अधिक लंबा कवर भक्त मार्ग बनाया गया है। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग पंक्तियां हैं।पंक्ति में लगे भक्त गर्भगृह का दर्शन कर सकें इसके लिए कुल 16 जगहों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है।
इसके साथ ही प्रसाद और माला के बगैर आने वाले भक्त मंदिर के पूर्वी प्रवेश द्वार से सुबह 8 से 10 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं। भक्तों को वीर कुंवर सिंह पार्क तक ले जाने के लिए महावीर मंदिर के सामने रेल इंजन के समीप और डाकबंगला चौक से निशुल्क बस फेरी सेवा का प्रबंध महावीर मंदिर की ओर से किया गया है।
सुबह 10 बजे महावीर मंदिर परिसर में स्थित ध्वज स्थल पर मुख्य पूजा शुरू होगी। महावीर मंदिर के तीनों ध्वजों की पूजा के बाद ध्वज बदले जाएंगे। दोपहर ठीक 12 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्म आरती होगी। आरती के बाद भक्तों के बीच रोट एवं हलवा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। दोपहर एक बजे महावीर मंदिर के पुरोहितों की ओर से भक्तों के ध्वजों की भी पूजा होगी। रामनवमी के अवसर पर 170 भक्तों ने महावीर मंदिर में ध्वज लगाने की बुकिंग कराई है।
उधर, भक्तों का प्रसाद जल्द चढ़े, इसके लिए अयोध्या से आठ पुजारी बुलाए गए हैं. महावीर मंदिर में पूर्व से 6 पुजारी को मिलाकर कुल 14 पुजारी भक्तों को पूरे दिन प्रसाद चढ़ाने में सहयोग करेंगे। नैवेद्यम के कुल 14 काउंटर बनाए गए हैं। तिरुपति के कारीगरों की टीम की ओर से 25 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया गया है।भक्तों के लिए निकास द्वार के पास महावीर मंदिर की ओर से संचालित अस्पतालों की ओर से मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे।