Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के 10अफसरों को 'राजगीर' में किया गया प्रतिनियुक्त, क्या करेंगे काम जानें.... Bihar Ias Transfer: बिहार के 11 IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, सात अनुमंडल में नए SDO भेजे गए, पूरी लिस्ट देखें... Bihar Crime News: बिहार STF ने दो लाख के इनामी बूटन चौधरी को मुंबई से किया अरेस्ट, रणवीर सेना से रहा है पुराना नाता Bihar Crime News: बिहार STF ने दो लाख के इनामी बूटन चौधरी को मुंबई से किया अरेस्ट, रणवीर सेना से रहा है पुराना नाता Asia Cup 2025: भारतीय टीम में 2 स्पॉट के लिए कई दिग्गजों में जंग, असमंजस में पड़ी BCCI BSRTC Bus Ticket: दशहरा, दिवाली और छठ पर बिहार आने वालों के लिए बड़ी राहत, इस दिन से शुरू हो रही BSRTC की बसों की बुकिंग Patna Metro: पटना मेट्रों को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू हो सकता है ट्रायल रन Patna Metro: पटना मेट्रों को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू हो सकता है ट्रायल रन Bihar Politics: पूर्व विधायक बोगो सिंह ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात, आरजेडी के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव Bihar News: खतरे में गंगा में मौजूद देसी मछलियों का अस्तित्व, कहां से आईं अफ्रीकी कैटफिश
01-Aug-2023 07:47 PM
By FIRST BIHAR EXCLUSIVE
PATNA: बिहार सरकार में हो रहे काम का उदाहरण देखिये. सूबे के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर रूठ कर घर बैठे थे. वे बिना किसी के मनाये खुद ही मान गये. पूरे 27 दिन तक ड्रामे के बाद मंत्री अपने सरकारी दफ्तर में पहुंचे. अपने विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से विवाद होने के बाद शिक्षा मंत्री रूठ गये थे. उन्होंने अपने ऑफिस जाना छोड़ दिया था. लेकिन ना नीतीश कुमार ने उनका नोटिस लिया और ना ही लालू यादव ने. ऐसे में 27 दिन बाद मंत्री खुद से ही ऑफिस पहुंच गये. खास बात ये भी रही कि मंत्री के जिस प्राइवेट सेक्रेट्री कृष्णानंद यादव के कार्यालय में घुसने पर रोक लगा दी गयी थी, उसे चंद्रशेखर अपनी गाड़ी में साथ लेकर आये.
केके पाठक के चेंबर की ओर झांका तक नहीं
आज देर शाम मंत्री चंद्रशेखर सचिवालय स्थित अपने ऑफिस में पहुंचे. 28 दिन पहले उन्होंने अपने प्राइवेट सेक्रेट्री कृष्णानंद यादव से विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को पीत पत्र भिजवाया था. जवाब में केके पाठक ने शिक्षा विभाग के निदेशक से करारा लेटर भिजवाया था. पिछले महीने 4 और 5 जुलाई को ये ड्रामा चला था. उसके बाद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर रूठ के अपने घर में बैठ गये थे. उन्होंने सरकारी दफ्तर जाना बंद कर दिया था.
दरअसल चंद्रशेखर को उम्मीद थी कि उन्हें लालू यादव और तेजस्वी यादव से सहारा मिलेगा. लेकिन दोनों ने मंत्री को झटका दे दिया. लालू यादव की सलाह पर शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी. लेकिन केके पाठक के मामले में नीतीश ने चंद्रशेखर की कोई दलील सुनने से इंकार कर दिया था. ऐसे में 27 दिनों तक रूठने के बाद मंत्री आज खुद अपने दफ्तर पहुंच गये. विकास भवन स्थित सचिवालय में मंत्री का चेंबर उनके विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के ठीक बगल में है. लेकिन मंत्री ने केके पाठक के चेंबर की ओर झांका तक नहीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंत्री दायें-बायें देखे बगैर सीधे अपने चेंबर में घुस गये. अपने चेंबर में ही उन्होंने एक-दो अधिकारियों को बुलाकर बात की.
विवादित पीएस को साथ लेकर आये
हालांकि मंत्री चंद्रशेखर अपने विवादित पीएस यानि प्राइवेट सेक्रेट्री कृष्णानंद यादव को अपनी गाड़ी में साथ लेकर आये थे. ये वही कृष्णानंद यादव हैं, जिनके ऑफिस में घुसने पर केके पाठक ने रोक लगवा दिया है. चूंकि मंत्री अपने पीएस को साथ लेकर आये थे इसलिए किसी ने रोका नहीं. लेकिन केके पाठक साफ कर चुके हैं कि कृष्णानंद यादव के किसी पत्र का कोई जवाब विभाग का कोई अधिकारी-कर्मचारी नहीं देगा. मंत्री के साथ विभाग में पहुंचे कृष्णानंद यादव मंत्री के चेंबर में ही बैठे रहे और मंत्री के साथ ही निकल गये.
बता दें कि ये विवाद 4 जुलाई से शुरू हुआ था. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अपने प्राइवेट सेक्रेट्री कृष्णानंद यादव के जरिये केके पाठक को पीत पत्र भेज कर कई आरोप लगाये थे. मंत्री ने कहा था कि केके पाठक गलत कर रहे हैं. शिक्षा विभाग में सही से काम नहीं हो रहा है. केके पाठक को सही से काम करने की नसीहत के साथ साथ चेतावनी भी दी गयी थी. इसके जवाब में अगले दिन शिक्षा विभाग ने मंत्री के आप्त सचिव के कार्यालय में घुसने पर रोक लगा दिया था.
चंद्रशेखर को दिया था करारा जवाब
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के आप्त सचिव कृष्णानंद यादव की ओर से भेजे गये पीत पत्र के जवाब में शिक्षा विभाग के निदेशक सुबोध कुमार ने कड़ा पत्र लिख कर कहा था कि कृष्णानंद यादव खुद या अपने संरक्षकों (जिनके कहने पर ये तथाकथित पीत पत्र लिख रहे हैं) पूरी प्रक्रियाओं से अवगत हो लें और उसके बाद ही किसी प्रकार का पत्राचार करें. व्यर्थ का पत्राचार करने से आपका और आपके संरक्षकों की कुत्सित मानसिकता एवं अकर्मण्यता जाहिर होती है. जाहिर है केके पाठक का सीधा निशाना मंत्री चंद्रशेखर पर था. इसके बाद से चंद्रशेखर रूठे हुए थे. लेकिन लालू-तेजस्वी से मदद की सारी उम्मीद टूटने के बाद वे खुद ही मान गये और ऑफिस पहुंच गये.