Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा
26-Jan-2022 07:16 PM
PATNA: पटना में 26 जनवरी के दिन तीन इलाकों में फायरिंग और गोलीबारी की घटना हुई है। दानापुर, अनीसाबाद और कंकड़बाग में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इन इलाकों में गोलियों की गूंज सुनाई दी। दानापुर में जहां महिला से छेड़खानी को लेकर दो गुटों के बीच गोलाबारी और पथराव की घटना हुई। इस घटना में एक युवक को गोली लग गयी जबकि दो अन्य युवक पथराव में घायल हो गये। वही गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद इलाके में शालीमार कोल्ड स्टोरेज के पास बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की मौके से फरार हो गये। जबकि कंकड़बाग थाना इलाके में एचडीएफसी बैंक के पास अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दानापुर में हुई गोलीबारी की घटना के संबंध में बताया जाता है कि परिवार की एक महिला के साथ युवक गोला रोड की तरफ अपनी गाड़ी से जा रहा था। तभी टी प्वाइंट पर पहले से मौजूद कुछ युवकों ने महिला के साथ छेड़खानी करने लगा। महिला ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ युवकों की मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान युवकों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान टुनटुन नामक एक युवक को गोली लग गयी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये। वही दो अन्य युवक पथराव में घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
वही दूसरी घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद इलाके की है जहां शालीमार कोल्ड स्टोरेज के पास बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की मौके से फरार हो गये। घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की बात से इनकार कर दिया है पुलिस का कहना है कि तिरंगा यात्रा युवकों ने निकाली थी उनकी बाइक के साइलेंसर की आवाज को लोग फायरिंग समझ बैठे। जबकि कोल्ड स्टोरेज के मालिक का कहना है कि आधा दर्जन अपराधी पहुंचे थे और अंदर घुसे थे। उनकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी है। जिसमें बदमाश पिस्टल निकालते नजर आ रहे हैं। बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गये। कोल्ड स्टोरेज के मालिक का कहना हैकि उनके परिवार को डराने-धमकाने के मकसद से ऐसा किया गया है। क्योंकि कोल्ड स्टोर की जमीन को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। कुछ लोग जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्हें और उनके परिवार में दहशत पैदा करने के लिए ऐसा किया गया है।
जबकि तीसरी घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित एचडीएफसी बैंक के पास की है जहां अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि उनके सामने गोलीबारी हुई है। अपराधियों ने जेडीयू का पोस्टर लगे एक कार को टारगेट में लिया था। अचानक गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया। गोलीबारी होता देख स्कॉर्पियो सवार वहां से चले गये। जिसके बाद अपराधी भी मौके से फरार हो गया। गोलीबारी की सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस भी पहुंच गयी लेकिन तब तक सभी अपराधी मौके से फरार हो गये थे। पटना सिटी एसपी इस्ट प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि गोली चली है लेकिन हर्ष फायरिंग हुई है।उन्होंने बताया कि कुछ लोग तिरंगा यात्रा निकाले थे जिसमें शामिल एक शख्स ने फायरिंग की थी। गोली चलाने वाले की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल तीनों मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।