Bihar News: बिहार के बाल संरक्षण गृह में किशोर की संदिग्ध मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश; कैमरा देखकर भागे अधिकारी Bihar News: युवक ने पोखर में लगाई छलांग, डूबने से मौत की आशंका; तलाश में जुटी NDRF की टीम Bihar News: युवक ने पोखर में लगाई छलांग, डूबने से मौत की आशंका; तलाश में जुटी NDRF की टीम Bihar Politics: ‘बंगाल नहीं बांग्लादेश की सीएम बनना चाहती हैं ममता बनर्जी’, गिरिराज सिंह का जोरदार हमला railway safety : कहीं आप भी तो नहीं थे इस ट्रेन में सवार ? बेतिया में टला बड़ा रेल हादसा, लोको पायलट की सूझबूझ ने बचाईं कई जानें Bihar News: बिहार में भीषण आग से दो परिवारों का आशियाना खाक, लाखों की संपत्ति का नुकसान; दो लोग झुलसे बिहार में सरकारी अस्पतालों की बदहाली: महिला विधायक के औचक निरीक्षण में सामने आई गंभीर लापरवाही, अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार Muzaffarpur news : शादी के महज छह माह बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, बेड पर मिला शव Bihar brutal murder : मोबाइल विवाद बना मौत की वजह, युवक की बेरहमी से हत्या; बोरे में मिला शव Bihar accident news : अंगीठी बनी काल ! अलाव के धुएं से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 गंभीर
17-Aug-2023 04:59 PM
By Vikramjeet
VAISHALI: महुआ के पूर्व विधायक रविन्द्र यादव और अक्षयवट कॉलेज के प्रिसिंपल पीएल यादव आपस में भिड़ गये। इस दौरान ढंग से झंडा भी नहीं फहराया गया। अक्षयवट कॉलेज परिसर में 15 अगस्त का यह मामला है। जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोनों समारोह स्थल पर ही आपस में भिड़ गये। दोनों कहने लगे कि तिरंगा हम फहराएंगे। दोनों झंडा फहराने के लिए आपस में लड़ने लगे। जिसके कारण तिरंगा ठीक से नहीं फहराया गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं।
मामला 77 वें स्वतंत्रता दिवस के दिन का है जहां महुआ अनुमंडल क्षेत्र के अक्षयवट कॉलेज परिसर में झंडातोलन कराने के लिए महुआ के पूर्व विधायक रविंद्र यादव और कॉलेज के प्रिंसपल आपस में ही भिड़ गए। पूर्व विधायक का कहना था कि झंडा हम ही फहरायेंगे वहीं प्रिसिंपल साहब भी जिद्द पर अड़े थे कि हम तिरंगा फहरायेंगे। काफी देर तक दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई। झंडा फहराने को लेकर पूर्व विधायक रविंद्र यादव प्रिंसिपल पीएल यादव के साथ हाथापाई करने लगे। तभी प्रिंसिपल ने जल्दबाजी में झंडोत्तोलन कर दिया। झंडा फहराने का मौका पूर्व विधायक रविंद्र यादव को नहीं दिया गया।
इस दौरान प्रिंसिपल और पूर्व विधायक के समर्थक भी आपस में भिड़ गये। पूर्व विधायक रविन्द्र यादव झंडा फहराना चाह रहे थे कि लेकिन प्रिसिंपल ने उन्हें यह मौका नहीं दिया। प्रिसिंपल ने हंगामे के बीच जल्दबाजी में खुद तिरंगा फहरा दिये लेकिन इस दौरान राष्ट्रगान जन-गन-मन तक नहीं गाया गया। झंडा फहराने के बाद रस्सी को भी नहीं बांधा जिसके कारण झंडा नीचे की ओर आ गया। वहां खड़े लोगों के कहने पर झंडे को बांधा गया। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि कॉलेज के प्रिसिंपल ने तिरंगा का अपमान किया है। तिरंगा फहराने की जल्दबाजी ऐसी कि ना राष्ट्रगान ठीक से गाया गया और ना ही झंडा ठीक से फहराया गया। जिसका वीडियो दो दिन बाद अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वही 15 अगस्त को झंडा फहराने को लेकर बेगूसराय में भी विवाद हुआ था। इसे लेकर आज पंचायत बुलाई गयी थी जहां इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। दोनों पक्ष से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये। घटना बखरी थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव की है। हंगामा और मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर बखरी डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की।