Success Story: कौन हैं IPS नचिकेता झा, जिन्हें मिली NSCS में बड़ी जिम्मेवारी; कैसे हासिल किया मुकाम? Bihar School News: बिहार के इस जिले में स्कूलों का समय बदला, अब इतने बजे से खुलेंगे सभी स्कूल; जानिए.. नई टाइमिंग Patna Police: बालू-शराब माफियाओं से 'गिफ्ट' लेने में फंसे पटना के थानाध्यक्ष...जांच में दोषी पाए गए अब होगा एक्शन road accident : सहरसा में सड़क हादसे में मछवारे की मौत, परिवार में कोहराम Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में शिक्षक की शर्मनाक करतूत, नाराज छात्राओं ने कलेक्ट्रेट को घेरा; लगाए यह गंभीर आरोप Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में शिक्षक की शर्मनाक करतूत, नाराज छात्राओं ने कलेक्ट्रेट को घेरा; लगाए यह गंभीर आरोप Bihar Crime News: पिता की दूसरी शादी से नाराज था बेटा, संपत्ति में बंटवारे के लिए बाप को दाग दी बैक टू बैक चार गोलियां Electricity In Bihar: बिहार में नया पावर सब स्टेशन तैयार, इस दिन से शुरू होगी बिजली आपूर्ति Bihar Sakshamta Exam 4.0 Result : बिहार सक्षमता परीक्षा-4.0 का रिजल्ट जारी, पास शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा; पुरुषों की तुलना में महिलाएं रहीं आगे Ishan Kishan comeback : बेहतर परफॉर्मेंस का मिला इनाम : लंबे इंतजार के बाद बिहार के लाल 'ईशान' की टीम इंडिया में वापसी; वर्ल्ड कप टीम का बने हिस्सा
20-Dec-2025 12:30 PM
By First Bihar
Budget 2026: संसदीय परंपराओं के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले वित्त वर्ष 2026-27 का आम बजट रविवार को पेश कर सकती हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि वर्ष 2026 में 1 फरवरी रविवार के दिन पड़ रहा है और वर्ष 2017 से लगातार आम बजट 1 फरवरी को ही पेश किया जा रहा है। ऐसे में इस बार बजट प्रस्तुति का दिन ऐतिहासिक हो सकता है।
हालांकि, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने स्पष्ट किया है कि बजट पेश करने की तारीख और समय का फैसला संसदीय मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति (Cabinet Committee on Parliamentary Affairs) द्वारा किया जाता है और इस पर अंतिम निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि परंपराओं के साथ-साथ प्रशासनिक और संसदीय सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही निर्णय लिया जाता है।
रविवार को बजट पेश होना होगा ऐतिहासिक
यदि 1 फरवरी 2026 को वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किया जाता है, तो यह संभवतः पहली बार होगा जब आम बजट रविवार को संसद में प्रस्तुत किया जाएगा। हाल के दशकों में ऐसा कोई उदाहरण नहीं मिलता, जब रविवार को आम बजट रखा गया हो। इससे पहले केवल शनिवार को बजट पेश किए जाने के उदाहरण मौजूद हैं।
शनिवार को पेश हो चुका है बजट
पिछले वर्षों में दो बार आम बजट शनिवार के दिन पेश किया गया है। वर्ष 2015 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली और वर्ष 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी (शनिवार) को बजट पेश किया था। इन दोनों मौकों पर बजट के दिन शेयर बाजार को विशेष रूप से खोलने की व्यवस्था की गई थी, ताकि आर्थिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव पड़ सके।
2017 से बदली बजट पेश करने की परंपरा
वर्ष 2017 से पहले आम बजट फरवरी के अंतिम दिन पेश किया जाता था। उस समय सरकार को नए वित्तीय वर्ष के शुरुआती तीन महीनों के खर्च के लिए अस्थायी अनुमति (वोट ऑन अकाउंट) लेनी पड़ती थी और पूरे साल के बजट को बाद में मंजूरी मिलती थी। इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी होती थी।
इस समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2017 में बड़ा बदलाव किया। तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1 फरवरी को बजट पेश करने की परंपरा शुरू की, ताकि मार्च के अंत तक संसद से बजट को मंजूरी मिल सके और 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की योजनाएं बिना किसी रुकावट के लागू हो सकें।
रविवार को संसद की बैठकें पहले भी हुई हैं
हालांकि, रविवार को आम बजट पेश करने का उदाहरण नहीं है, लेकिन संसद की बैठकें विशेष अवसरों पर रविवार को आयोजित होती रही हैं। वर्ष 2012 में संसद की पहली बैठक की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशेष सत्र बुलाया गया था। वहीं, वर्ष 2020 में कोरोना महामारी जैसे असाधारण हालात में भी संसद की कार्यवाही रविवार को हुई थी।
अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या 2026 में सरकार संसदीय परंपरा में एक नया अध्याय जोड़ते हुए रविवार को आम बजट पेश करती है या फिर तारीख में कोई बदलाव किया जाएगा।