ब्रेकिंग न्यूज़

लालू की पार्टी पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज, कहा.. बिहार में आरजेडी का हश्र डायनासोर के जैसा होगा Amazon ने लॉन्च किया नया Price History फीचर, अब सेल की ‘फर्जी डिस्काउंट’ ट्रिक से बचेगा ग्राहक Bihar News: बिहार के स्कूलों में लागू होगा डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम, टैबलेट से बच्चों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी Bihar road construction : बिहार में गांवों में बदलेगी सड़कों की सूरत , ग्रामीण कार्य मंत्री का बड़ा फैसला; अब सरकार लीज पर लेगी जमीन अपने कलेजे के टुकड़े के लिए तेंदुए से भिड़ गई महिला: किसी तरह बचाई बेटे की जान, घायल मां-बेटे अस्पताल में भर्ती Infants Health Risk: बिहार में मां की दूध में मिला खतरनाक जहर, हो जाएं सावधान; जान लें पूरी खबर Bihar Encroachment Drive : बिहार में नई सरकार बनते ही ऑपरेशन बुलडोजर शुरू, कई शहरों में अतिक्रमण हटाने पर मची अफरा-तफरी Bihar Air Pollution: पटना सहित कई जिलों में बढ़ा वायु प्रदूषण, ज्यादातर शहर ‘मध्यम प्रदूषित’ श्रेणी में दर्ज; हाजीपुर सबसे आगे Saharsa accident : सहरसा में फोरलेन पर भीषण टक्कर, एक की मौत, परिवार में मचा कोहराम Bihar News: एशिया के सबसे बड़े पशु मेले में पहुंचे एक करोड़ का 'प्रधान जी', देखने उमड़ी भीड़

तेजस क्रैश: विंग कमांडर नमांश की पत्नी भी एयर फोर्स अफसर, हिमाचल के सीएम बोले..देश ने एक बहादुर बेटा खो दिया

दुबई एयरशो में इंडियन एयरफोर्स का तेजस लड़ाकू विमान क्रैश होने से विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत से देशभर में शोक की लहर है। उनकी पत्नी भी एयर फ़ोर्स में अफसर हैं और पिता सेना से रिटायर्ड हैं।

DELHI

22-Nov-2025 08:08 PM

By First Bihar

DESK: दुबई एयरशो के दौरान शुक्रवार को इंडियन एयर फोर्स का अत्याधुनिक लड़ाकू विमान तेजस क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट नामांश स्याल की मौत हो गई जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले हैं। उनका पूरा परिवार देश सेवा में अग्रणी रहा है। उनकी पत्नी एयरफोर्स अफसर हैं तो पिता भी रिटायर्ड अधिकारी हैं। हिमाचल के सीएम ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि देश ने एक बहादुर बेटे को खो दिया।


बता दें कि दुबई एयरशो के दौरान शुक्रवार को इंडियन एयर फोर्स का अत्याधुनिक लड़ाकू विमान तेजस क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट नामांश स्याल की मौत हो गई जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले हैं। जांबाज बेटे के यूं हादसे का शिकार बन जाने से कांगड़ा और हिमाचल की तरह पूरे देश में लोग गमगीन हैं। 


विंग कमांडर नामांश स्याल का पूरा परिवार देश सेवा में समर्पित है। उनकी पत्नी अफसान भी एयर फोर्स की बहादुर अफसर हैं। वहीं नमांश के पिता भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं। क्रैश के शिकार हुए विंग कमांडर की एक 6 साल की बेटी है। जिस समय तेजस क्रैश हुआ नामांश की पत्नी अफसान कोर्स के लिए कोलकाता में थीं। चूंकि अफसान और नामांश दोनों घर से बाहर थे इसलिए पोती की देखभाल के लिए दादा-दादी कांगड़ा से हैदराबाद गए हुए थे।


नमांश स्याल कांगड़ा के पटियालकर गांव के रहने वाले थे। सुजानपुर के सैनिक स्कूल से पढ़ाई करने वाले नमांश ने 2009 में कमीशन हासिल किया और एयरफोर्स में अफसर बने। उनकी गिनती बेहद काबिल अफसरों में थी और यही वजह है कि जब दुनिया के मंच पर भारतीय वायुसेना की ताकत दिखाने का मौका आया तो उन्हें इसके लिए चुना गया। 


पटियालकर गांव के पूर्व प्रधान, शश धीमान ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर चेन्नई में आएगा। उसके बाद उनका अंतिम संस्कार पटियालकर गांव में ही किया जाएगा। पूरे गांव के लोग बेहद गमगीन हैं।' वही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नमांश को नमन करते हुए कहा कि देश ने एक बहादुर बेटा खो दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'दुबई एयर शो में हुए तेजस विमान हादसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के वीर सपूत नमन स्याल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। वीर सपूत नमन स्याल जी की अदम्य वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण को हृदय से नमन।'


शुक्रवार को दुबई एयरशो में हवाई प्रदर्शन के दौरान उड़ान भरते समय तेजस दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के वीडियो फुटेज में विमान को अचानक ऊंचाई से गिरते और फिर आग के एक गोले में बदलते देखा जा सकता है। दुबई वर्ल्ड सेंट्रल स्थित अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ऊपर काला धुआं छा गया, तथा भयभीत दर्शक बड़ी संख्या में बाड़बंद हवाई पट्टी के पीछे एक विशाल स्टैंड क्षेत्र में एकत्र हो गए।