ब्रेकिंग न्यूज़

बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

तेरे जैसा यार कहां..कहां ऐसा याराना..अपनी विदाई में गाना गाना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर तहसीलदार सस्पेंड

तहसीलदार प्रशांत थोराट को विदाई समारोह में कुर्सी पर बैठकर गाना गाना महंगा पड़ गया। किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Bihar

19-Aug-2025 03:45 PM

By First Bihar

DESK: अपनी विदाई समारोह में तेरे जैसा यार कहा..कहां ऐसा याराना..गाना गुनगुनाना एक तहसीलदार को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। बताया जाता है कि जिस कुर्सी पर बैठकर अधिकारी ने गाना गाया उस कुर्सी के पीछे तालुका मजिस्ट्रेट का बोर्ड लगा हुआ है। जिला कलेक्टर के मुताबिक यह सिविल सेवा नियमों के विरुद्ध है, इससे प्रशासन की छवि खराब होती है। 


मामला महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में तैनात तहसीलदार प्रशांत थोराट से जुड़ा है। वायरल वीडियो में वो अपनी विदाई समारोह के दौरान कुर्सी पर बैठकर अमिताभ बच्चन की फिल्म याराना का गाना गाते नजर आए। तेरे जैसा यार कहा..कहां ऐसा याराना..गाना गाते तहसीलदार का वहां बैठे लोगों ने साथ दिया। गाने के दौरान सभी ताली बजाते नजर आए। उन्हें क्या मालूम था कि गाना गाना महंगा पड़ जाएगा। तालुका मजिस्ट्रेट की कुर्सी पर बैठकर फिल्मी गाना गाते तहसीलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। 


वायरल वीडियो में प्रशांत थोराट तालुका मजिस्ट्रेट की कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहें है और उनके पीछे "तालुका मजिस्ट्रेट" का बोर्ड साफ दिखाई दे रहा है। यह कार्यक्रम 8 अगस्त को उमरी के नांदेड़ जिले में आयोजित किया गया था, जहां से उनका तबादला लातूर जिले के रेनापुर तहसील में हुआ था। प्रशांत थोराट को उसी दिन नई पोस्टिंग संभालनी थी क्योंकि दोनों तहसीलें एक ही संभाग में आती हैं। लेकिन उनके पूर्व कार्यक्षेत्र उमरी में उनके सहकर्मियों ने उनके लिए एक विदाई समारोह आयोजित किया था। 


इसी समारोह में उन्होंने फिल्मी गाना गाया, जिसका वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर कुछ लोग तहसीलदार प्रशांत थोराट के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं। यह कह रहे है कि एक जिम्मेदार अधिकारी को ऐसी हरकतें शोभा नहीं देतीं। यह सरकारी पद की गरिमा का उल्लंघन है। वहीं कुछ लोग उनके समर्थन में खड़े हो गये। कहा कि थोड़ा मनोरंजन करने का हक हर किसी को होता है, खासकर विदाई के भावनात्मक मौके पर तो लोग भावुक हो जाते हैं और अपने साथ काम करने वाले लोगों से मिलते हैं। 


यह सोचते हैं कि अब अगला पड़ाव कहां होगा यह कोई नहीं जानता। लेकिन जिनके साथ काम किये हैं उनके साथ मुलाकात कर कार्यालय से विदा लेते हैं। तहसीलदार इतने भावुक हो गये थे कि कुर्सी पर बैठकर ही गाना गुनगुनाने लगे। इस मामले की रिपोर्ट नांदेड़ के जिलाधिकारी ने उच्च अधिकारियों को भेजी है। इसके बाद प्रशांत थोराट को महाराष्ट्र सिविल सेवा नियमावली 1979 के उल्लंघन का दोषी माना गया और प्रशासन की छवि को नुकसान पहुँचाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी कुर्सी पर बैठकर इस प्रकार का व्यवहार सेवा आचार संहिता के खिलाफ है।